अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ का हिन्दू नव वर्ष स्वागत एवं होली मिलन समारोह पर 29 मार्च को होगा कवि सम्मेलन
लक्ष्मन सिंह राघव
अलीगढ़ (आरएनआई) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की एक बैठक पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी नेमसिंह सोलंकी के बेगमबाग स्थित आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने की।
कार्यक्रम सयोजक एवम जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि 29 मार्च दिन शुक्रवार को यश रेजिडेंसी कमिश्नरी के सामने दोपहर 12:00 बजे 5 बजे तक नव संवत्सर आगमन स्वागत एवं होली मिलन समारोह के उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष जैकी ठाकुर ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के दिल्ली जयपुर मुंबई आगरा जाने माने हास्य कवि अपनी कविताओं से लोगों को हसाएंगे और गुद गुदाएंगे।
कार्यक्रम सहसायोजक एवम महानगर अध्यक्ष अखिलेश तोमर ने बताया कि लाफ्टर चैंपियन वाहे गुरु भाटिया कवि सम्मेलन का मुख्य आकर्षण होंगे।
जिला अध्यक्ष युवा सौरभ तोमर ने बताया कि देश के प्रसिद्ध क्षत्रिय लोक गीत गायक उपेन्द्र सिंह राणा अपनी टीम के साथ अपने गानों से युवाओं में जोश भरेंगे।
मंडल अध्यक्ष भावना चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में फूलो की होली भी खेली जाएगी।जिलाध्यक्ष वीरांगना ममता राघव ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाएं परिवार के साथ होली मिलन समारोह में भाग लेंगी और हिन्दू नव वर्ष के इतिहास को बच्चो को बताकर जागरूक किया जायेगा।
महानगर अध्यक्ष वीरांगना मीरा जादौन ने बताया कि कार्यक्रम मैं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। एवम बच्चो के लिए। झूलो की व्यवस्था भी की जाएगी।
मण्डल प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने अधिक से अधिक लोगों को हास्य कवि सम्मेलन एवं हिंदू नव वर्ष स्वागत समारोह में भाग लेने की अपील की।बैठक में उपस्थित रंजीत तोमर,सुनील सिंह, संदीप चौहान,प्रमोद सिंह,कविता राघव,संजय राघव कौशल सिंह,स्नेह लता जादौन,स्नेहलता चौहान पूजा सेंगर,सरिता सिंह ग्रीस कुमार सिंह सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?