होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 457 मजिस्ट्रेट तैनात, इतनी ही संख्या में पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति, पुलिस प्रशासन का सोशल मीडिया सेल एक्टिव
अफवाह और झूठी खबर फैलाने वाले धरे जाएंगे और जाएंगे जेल डीजे के उपयोग पर पूर्णत: रोक लाउडस्पीकर पर भी अश्लील गाने नहीं बजेंगे। (उमेश कुमार विप्लवी)

हाजीपुर (आरएनआई) होली त्यौहार 2025 के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरे जिले में 457 से अधिक में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और लगभग इतनी संख्या में पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
दिनांक 13 मार्च, 2025 अपराह्न 3:00 बजे से सभी पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात हो जाएंगे और 16 मार्च 2025 के अपराह्न तक कर्तव्य पर बने रहेंगे।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा द्वारा इस संबंध में जॉइंट आर्डर जारी कर दिया गया है।
आज सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थानाध्यक्ष तथा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की जॉइंट ब्रीफिंग हुई।
बैठक में सभी एसडीएम, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी प्रखंड विकास अधिकारी और थाना अध्यक्ष ने एक-एक कर बताया कि सभी अनुमंडल और थानों में शांति समिति की बैठक कर ली गई है।
बताया गया कि 13 मार्च को रात्रि 10:00 बजे के बाद होलिका दहन का कार्यक्रम होगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया के अधिकारी अपने स्थान पर निर्धारित समय पर पहुंच जाएंगे और होलिका दहन शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद ही स्थान से हटेंगे। पुनः 14 मार्च, 2025 को कर्तव्य पर उपस्थित हो जाएंगे और संयुक्त आदेश में दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी से एक-एक संवेदनशील जगहों के बारे में फीडबैक किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए।
सभी अधिकारियों को कहा गया कि वे लगातार फील्ड में रहेंगे और भ्रमणशील रहेंगे। वे अपने वरीय पदाधिकारी के संपर्क में बने रहेंगे।
डीजे पर पूर्णत: रोक रहेगी। बाइकर्स गैंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
होली त्यौहार के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। यह समाहरणालय सभा कक्ष, हाजीपुर में कार्य करेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष संख्या 06224- 260220 स्थापित हो गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी, महुआ के कार्यालय कक्ष में दूरभाष संख्या 06227- 223214 पर एवं अनुमंडल पदाधिकारी, महनार के कार्यालय कक्ष में दूरभाष संख्या 06229-235220 पर अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया की होलिका दहन के चिन्हित जगह पर बिजली के तार आदि की जांच सुरक्षा की दृष्टि से ससमय करेंगे और आवश्यकता अनुसार बिजली का लाइन भी काटने की कार्रवाई करेंगे।
अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की वे इस दौरान अग्निशमन दस्ता को तैयार रखेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वे आज से ही होटल और ढाबा पर छापा मारना शुरू कर दें और संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
इसके पहले समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति के बैठक हुई। जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को स्वागत करते हुए कहा कि जैसे वे पूर्व में पर्व त्यौहार में प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं, इस बार भी सक्रिय रहकर सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि वे अश्लील गानों के प्रतिबंध पर प्रशासन की मदद करें। होली के दिन जुम्मे का नमाज भी है। कोई शराब की बिक्री कर रहा हो या अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा हो तो पुलिस को जरूर सूचित करें। वैशाली पुलिस का सोशल मीडिया सेल 24 घंटे सक्रिय है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले बच नहीं पाएंगे। वे धरे जाएंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, डीपीजीआरओ श्रीमती राखी केसरी, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज , महुआ एसडीएम श्री किसलय कुशवाहा, हाजीपुर सदर एसडीएम श्री राम बाबू बैठा, महनार एसडीएम श्री नीरज कुमार, सभी एसडीपीओ, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






