होटलों में कोई जाती नहीं पूछता : भार्गव

Apr 15, 2024 - 15:15
Apr 15, 2024 - 15:15
 0  5.3k
होटलों में कोई जाती नहीं पूछता : भार्गव

गुना (आरएनआई) रविवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मानस भवन गुना में अजाक्स द्वारा सर्व समाज के बीच मनाई गई । बाबा साहब किसी एक वर्ग के ना होकर सर्व समाज के कल्याण की बात करते थे उन्हीं के प्रयासों से आज समाज में जातिवाद धूमिल होता जा रहा है । 

उक्त विचार समाजसेवी अनिल भार्गव ने अनुसूचित जाती जनजाति कर्मचारी संघ गुना द्वारा आयोजित डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर सर्वसमाज के बीच व्यक्त किए । 

श्री भार्गव ने आगे कहा कि अब लोग खानपान की जगह पर जाती नहीं पूछते,आगे भी यदि यूवा संकल्प ले तो जातियों की दूरियां समाप्त हो सकती हैं।

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों  बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि से की गई । 

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश चंद्र अहिरवार ,प्रो मनोज विभोरिया,प्रो चन्द्र भान अहिरवार ने देश की नीतियों के निर्धारण में आंबेडकर जी की भूमिका से जनमानस को अवगत करवाया ।

डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी ने भीमराव जी की बौद्धिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । 

कार्यक्रम में कर्मचारी जगत के नरेंद्र भारद्वाज,धर्मेंद्र रघुवंशी,दिलबर खान,विनोद भारद्वाज,कीर्ति मारोलिया, दामोदर धाकड़,आदि ने भी अपने विचार रखे सभा का संचालन दिलीप सेन एवं नरेंद्र भार्गव ने किया तथा आभार व्यक्त अजाक्स के जी एल पिप्पल ने किया ।

सभा में श्रीमती जयति जडेजा ओर सचिन की मंडली द्वारा शानदार गीतों के माध्यम से बाबा साहब की महिमा का बखान किया । उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्र नमन अहिरवार और उनके शिक्षक पंकज शर्मा का सम्मान किया गया।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow