हेलीकॉप्टर की तलाशी को लेकर IT विभाग पर फूटा अभिषेक बनर्जी का गुस्सा
डायमंड हार्बर के सांसद ने बताया कि जब उनके सुरक्षाकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो आईटी के अधिकारी ने जबरदस्ती डिलीट करवा दिया। हेलीकॉप्टर का ट्रायल रन अनिवार्य है। आईटी के अधिकारी इसे रोक नहीं सकते हैं।
कोलकाता (आरएनआई) तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने आयकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। टीएमसी ने दावा किया था कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने ट्रायल रन से पहले पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। टीएमसी ने इसके लिए भाजपा पर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया था।
टीएमसी के इस दावे पर आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि तलाशी जैसी कोई भी प्रवर्तन कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आगे बताया कि टीएमसी नेता हेलीकॉप्टर में मौजूद भी नहीं थे।
अभिषेक बनर्जी ने कहा, "मुझे आईटी रेड से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जब आईटी अधिकारियों को कुछ भी नहीं मिला तो उन्होंने हेलीकॉप्टर को ट्रायल रन की इजाजत नहीं दी।" डायमंड हार्बर के सांसद ने बताया कि जब उनके सुरक्षाकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो आईटी के अधिकारी ने जबरदस्ती डिलीट करवा दिया।
उन्होंने आगे कहा, "नियम के अनुसार, हेलीकॉप्टर का ट्रायल रन अनिवार्य है। आईटी के अधिकारी इसे रोक नहीं सकते हैं। उन्होंने मेरे सुरक्षाकर्मी के साथ हुई बहस का वीडियो भी हटा दिया। आईटी अधिकारी इस तरह से डरा नहीं सकते हैं। मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। मैंने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया को बताया, "आईटी की छापेमारी चुनाव प्रचार से काले धन को खत्म करने की मुहिम का हिस्सा है।" उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी का आक्रोश इस बात का सबूत है कि पार्टी के नेता अपने अवैध धन को लेकर डरी हुई है। ममता बनर्जी ने आयकर विभाग को लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हेलीकॉप्टरों की जांच करने की चुनौती दी है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?