हिमाचल प्रदेश में 9 बजे तक 15.50 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश में प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के लिए सुबह 9:00 बजे तक 15.50 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।
शिमला (आरएनआई) बिलासपुर में पांच मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी होने से मतदान देरी से शुरू हुआ।उपमंडल घुमारवीं के मतदान केंद्र लढ़यानी और मतदान केंद्र भराड़ी में वोटिंग शुरू होते ही ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद करीब आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ। उपमंडल सदर के हरनोड़ा मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन में एक पार्टी के सामने वाला बटन भी दब रहा था, जिसके बाद मशीन को बदला गया। इसके अलावा जमथल और चम्योन में भी मशीनों को तकनीकी खराबी आने के बदलना पड़ा। फिलहाल, उपरोक्त केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर जिले के सभी 418 मतदान केंद्रों में लोगों को मतदान करते समय गर्मी से राहत देने के लिए ओआरएस कॉर्नर स्थापित किया गया है। सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ 78 बेहलकंडेला में आशा कार्यकर्ता ने मतदाता को घोल पिलाया। वहीं घुमारवीं के बूथ नंबर 86 पर सुबह 7:00 बजे लंबी-लंबी लाइनें नजर आ रही थीं लेकिन 10:00 बजे गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही पोलिंग बूथ खाली पड़ गया।
जिला कुल्लू के बंजार की सोझा में सुबह करीब 10:30 बजे तक मात्र तीन लोगों ने ही वोट डाला है। सोझा क्षेत्र के करीब पांच से छह गांवों के लेागों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। लोग सोझा गांव से नीचे से निकल रही जलोड़ी टनल के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने मनाने का प्रयास किया लेकिन बैठक को कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। यहां पर 290 मतदाता हैं।
ग्राम पंचायत भजोत्रा के सगोटी बूथ व नड्डल पंचायत के जुतराण बूथ में साढे़ नाै बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। यहां के वोटरों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। फिलहाल यहां अभी तक एक भी वोट नहीं पडा है। चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल के मक्कन बूथ पर भी चुनाव का बहिष्कार हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक चुराह प्रशासन मौके पर नहीं आता है, मतदान नहीं करेंगे।
मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने सरकाघाट स्थित अपने गांव भांबला में बूथ नंबर 78 में मतदान किया। उन्होंने से सभी से मतदान करने की अपील की। प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ पैतृक स्थान धमांदरी में मतदान किया।
एसडीएम राजीव ठाकुर ने बताया कि हरोली विधानसभा में नौ बजे तक 11.17 फीसदी मतदान हुआ। जिला चंबा में सुबह 9:00 बजे तक 14.50 फीसदी मतदान हुआ है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 17.25 मतदान हुआ। कसौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 17.69 रहा। हमीरपुर जिले में 15.65 प्रतिशत मतदान हुआ। अर्की में 15. 53, नालागढ़ 15. 12, दून 16.55, सोलन 15.76 और कसाैली में 17.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के लिए सुबह 9:00 बजे तक 15.50 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 13.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ऊना विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में 9:00 बजे तक 15.94 फीसदी मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसमें 7016 पुरुष और 6959 सहित कुल 13975 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?