हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में बड़ा हादसा, गाड़ियों पर गिरा पेड़, छह की मौत; कुछ लोग घायल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मणिकर्ण में कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते गाड़ियों पर गिर गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

कुल्लू (आरएनआई) हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में नव संवत के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया। पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। घायलों को कुल्लू अस्पताल लाया जा रहा है। फिलहाल, मरने वालों की पहचान की जा रही रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू के मणिकर्ण में हुए हादसे पर गहरा शोक प्रकट कर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
मणिकर्ण गुरुद्वारा के ठीक सामने वाली सड़क के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी संचालक एक गाड़ी सवार और तीन पर्यटक जो मौके पर मौजूद थे उनकी मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान की जा रही रही है। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की जान गई है, जबकि कई घायल हुए हैं । राहत एवं बचाव कार्य जारी है । प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
पहाड़ी से गिरे गिरने पर उसके साथ काफी मलबा भी नीचे आया है। अब इस मलबे को हटाकर इसके नीचे भी लोगों की तलाश की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि भूस्खलन की वजह से पहाड़ी से पेड़ जड़ सहित गिरा और उसके साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आया है, जिसमें कई लोग दबे हो सकते हैं। प्रशासन जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू के मणिकर्ण में हुए हादसे पर गहरा शोक प्रकट कर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना बहुत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस दुर्घटना में कई लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि सभी मृतकों को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने का सम्बल प्रदान करें। साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए लोग अति शीघ्र स्वस्थ हों ऐसी कामना करता हूं। इसके साथ उन्होंने सरकार और स्थानीय प्रशासन से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है।
मृतकः-
1. रीना पुत्री हंस राजा जिला कुल्लु हि०प्र०, निवासी गांव व डाकघर मनीकरण,
2. बरशीणी पुत्री रमेंश विजय नगर बंगलूरू। एसबीएचसी, 23 मकान न.
3. समीर गुरंग। (नेपाली मूल)
4. 2 महिला और एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है
घायलों के नाम -
1. रमेश बाबू (53 वर्ष) पुत्र सुदर्शन निवासी मकान विजय नगर एसबीएचसी 23, बंगलूरू
2. पल्लवी रमेंश पत्नी रमेंश बाबू निवासी मकान न. एसबीएचसी, 23. वर्ष। 49 विजय नगर बंगलूरू व उम्र
3. भार्गव पुत्र रमेंश बाबू निवासी मकान नविजय नगर बंगलूरू एसबीएचसी, 23।
4. विक्रम आचार्य पुत्र प्रवीर कुमार आचार्य निवासी मकान नपाथ केएल असम
5. टुम्पा आचार्य पत्री विक्रम आचार्य निवासी मकान नपाथ असम
6. पारावी पुत्री मधुसुदन निवासी सैक्टर, 14 मकान हिसार हरियाणा
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






