हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग के 88 नए मामले
प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने के बावजूद जंगलों में आग की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।
बिलासपुर (आरएनआई) हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने के बावजूद जंगलों में आग की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में जंगलों में आग लगने के 88 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा राख हुई है। बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक धर्मशाला वन सर्किल में जंगलों में आग लगने के 44 मामले सामने आए हैं। मंडी सर्किल में 23 मामले, नाहन में आठ, बिलासपुर में चार, चंबा में तीन, रामपुर में तीन और सोलन में दो मामले दर्ज हुए हैं।
धर्मशाला सर्किल में 231.75 हेक्टेयर, मंडी में 224 हेक्टेयर, नाहन में 140 हेक्टेयर, रामपुर में 24 हेक्टेयर, सोलन में नौ हेक्टेयर, बिलासपुर में 300 हेक्टेयर, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में छह हेक्टेयर और चंबा में 26 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि 1 अप्रैल से अब तक प्रदेश में जंगलों में आग लगने के रिकॉर्ड 1,637 मामले वन विभाग ने दर्ज किए हैं। यह मामले पिछले चार साल के मुकाबले सबसे अधिक हैं। इनमें करीब 17 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा राख हुई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?