हिमाचल पहुंचा प्री मानसून, शिमला, धर्मशाला, मंडी में झमाझम बरसे बादल
हिमाचल प्रदेश में मौसम बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी शिमला में शाम के समय एकदम से काले घने बादल छाए और बारिश होने लगी।
शिमला (आरएनआई) लू की चपेट में चल रहे हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। बुधवार शाम राजधानी शिमला सहित धर्मशाला, चंबा, कुल्लू, हमीरपुर और मंडी में बादल झमाझम बरसे, जबकि सोलन और ऊना के गगरेट व चिंतपूर्णी में हल्की बौछारों से तापमान में कमी आई। जिला चंबा में भरमौर और मणिमहेश की चोटियों पर बर्फबारी हुई। रोहतांग में फाहे गिरे। डलहौजी में ओलावृष्टि दर्ज हुई।
बुधवार को सात जिलों सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा और सोलन में दिन के समय लू चली। शाम को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में राहत की बौछारे बरसीं। वीरवार और शुक्रवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है। जून के अंत तक प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला में बुधवार शाम पांच बजे बादल उमड़ने के साथ तेज हवाएं चलीं और शहर में तेज बारिश हुई। करीब दो घंटे शहर में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। चंबा के भरमौर की ऊपरी चोटियों मणिमहेश, कुगती, चौबिया, काली छौ में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। डलहौजी में बारिश के साथ ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज हुई।
कुल्लू से लेकर लाहौल घाटी तक भी बुधवार को मेघ बरसे। रोहतांग दर्रा में भी बारिश के साथ फाहे गिरे। मंडी में बुधवार को दोपहर बाद विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई। जोगिंद्रनगर में शहर में जलभराव से कारोबारियों का सामान भीग गया। कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। ऊना जिले के गगरेट और चिंतपूर्णी क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। जिला मुख्यालय में बारिश न होने से लोगों को मायूसी हाथ लगी। हमीरपुर, सोलन और कांगड़ा में भी बारिश हुई। प्रदेश में कई दिनों बाद हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी है। धर्मशाला में शाम को तेज हवाएं चली और कुछ समय बाद तेज ओलावृष्टि और बारिश हुई। जबकि राजा का तालाब में तूफान के कारण दो पेड़ जड़ से उखड़कर गाड़ी और रेहड़ी फड़ी पर गिए गए, जिससे नुकसान हुआ है।
देर शाम को प्रदेश के तापमान में भी बारिश होने से कुछ कमी दर्ज हुई। उधर, मंगलवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 19.6, सुंदरनगर में 21.1, कल्पा में 9.6, धर्मशाला में 24.5, ऊना में 25.0, नाहन में 26.1, केलांग में 7.3, सोलन में 22.0, मनाली में 13.3, कांगड़ा में 22.8, मंडी में 23.3, बिलासपुर में 25.1, हमीरपुर में 24.1, चंबा में 22.7, धौलाकुआं में 27.3, बरठीं में 23.8, कसौली में 23.2, देहरा गोपीपुर में 26.0 और पांवटा साहिब में 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
हिमाचल में 15 से 20 जून के बीच प्री मानसून के पहुंचने के आसार थे। 19 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में प्री मानसून की बारिश हुई है। वहीं प्रदेश में मानसून जून के अंतिम सप्ताह तक पहुंचने के आसार हैं।
प्रदेश में एक से 19 जून तक सामान्य से 67 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश में इस अवधि के दौरान 17.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस दौरान 53.4 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। सभी जिलों में सामान्य से कम बादल बरसे। बिलासपुर में सामान्य से 63, चंबा में 65, हमीरपुर में 82, कांगड़ा में 79, किन्नौर में 67, कुल्लू में 50, लाहौल-स्पीति में 41, मंडी में 74, शिमला में 86, सिरमौर में 73, सोलन में 72 और ऊना में 82 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई।
क्षेत्र अधिकतम तापमान
ऊना 44.0
बिलासपुर 41.8
धौलाकुआं 41.5
हमीरपुर 41.3
कांगड़ा 41.0
सुंदरनगर 40.6
बरठीं 40.6
चंबा 39.7
मंडी 39.0
नाहन 37.9
धर्मशाला 36.5
सोलन 36.2
शिमला 29.5
मनाली 28.3
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?