हिमाचल के कई भागों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के राज्य में 5 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
शिमला (आरएनआई) हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के शेष भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के राज्य में 5 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान कई भागों में भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट है।
अब 30 जून, 1 व 2 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकि दिनों के लिए येलो अलर्ट है। शिमला सहित आसपास भागों में आज मौसम खराब बना हुआ है। आज भी कई स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। औसत अधिकतम तापमान सामान्य रहा।
शिमला शहर के चलौंठी में भूस्खलन से भवन को खतरा पैदा हो गया है। भवन में दरारें आ गई हैं। नगर निगम ने भवन को खाली करवा दिया है। बताया जा रहा है कि मौके पर फोरलेन की टनल का भी काम चल रहा है। भवन में मालिक और 7 किराएदार रहते थे। मौके पर पुलिस तैनात की गई है।
विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है। एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। बरसात के मौसम में लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। उधर, बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में 52.4, कसौली 39.0, जुब्बड़हट्टी 33.6, बैजनाथ 20.0, सैंज 15.5, शिमला 13.0 और सोलन में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.8, सुंदरनगर 23.6 , भुंतर 23.6, कल्पा 15.2, धर्मशाला 21.0, ऊना 23.7, नाहन 24.0, पालमपुर 21.0, सोलन 20.6, मनाली 18.7, कांगड़ा 22.4, मंडी 24.6 , बिलासपुर 25.9, हमीरपुर 25.8, चंबा 23.2, जुब्बड़हट्टी 21.3, कुफरी 16.1, कुकुमसेरी 10.2, नारकंडा 14.6, भरमौर 19.0, रिकांगपिओ 19.0, धौलाकुआं 26.3, बरठीं 25.4, समदो 16.5, पांवटा साहिब 28.0, सराहन 19.0, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 17.0, मशोबरा 17.4, सैंज 21.1 और बजौरा में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?