हार्ट अटैक से बीएसएफ आईजी राजेश शर्मा का आकस्मिक निधन, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

गुना (आरएनआई) टेकनपुर ग्वालियर बीएसएफ के आईजी के आकस्मिक निधन पर आईजी ग्वालियर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पार्थिव शरीर को दी श्रृद्धांजलि, शोक संतृप्त परिवार को दी सांत्वना
टेकनपुर ग्वालियर में पदस्थ बीएसएफ के आईजी श्री राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन होने पर उनका शव गुरूवार को गृह नगर गुना लाया गया। आईजी ग्वालियर अरविन्द सक्सेना, कलेक्टर किशोर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा बीएसएफ के आईजी स्व. राजेश शर्मा के घर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। साथ ही शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इसके पश्चात कलेक्टर एवं एसपी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि गुना निवासी राजेश शर्मा का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया था। उनका दो महीने पहले ही प्रमोशन हुआ था। इसके बाद वह ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ कैंप में पदस्थ थे, दो वर्ष बाद उनका रिटायरमेंट था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






