हादसे के बाद अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के अंदर का वीडियो आया सामने
कज़ाकस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के एक जीवित यात्री ने विमान के अंदर का वीडियो रिकॉर्ड किया है। जिसमें वो शख्स हादसे के बाद मलबे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। 62 यात्रियों और पांच चालक दल के सदस्यों के साथ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
कज़ाकस्तान (आरएनआई) कज़ाकस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में सवार 62 यात्री और पांच चालक सदस्यों में कुल 38 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में बचे और घायल 29 सदस्यों में से एक जीवित यात्री ने विमान के अंदर का वीडियो रिकॉर्ड किया है। जिसमें वो शख्स हादसे के बाद मलबे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है और उसके आसपास तमाम लोग घायल पड़े हुए हैं।
इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि से पहले अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया था कि एम्ब्रेयर 190 विमान को शहर से 3 किमी दूर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है। लेकिन बाद में पता चला कि विमान हादसे का शिकार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2-8243 अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़कर कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
इस हादसे के एक वीडियो फुटेज में विमान को समुद्र तट से टकराने से पहले तेजी से नीचे गिरते हुए दिखाया गया है। इसके तुरंत बाद विमान में आग लगती है और आसमान में घना काला धुआं उठता है। इस दौरान विमान का एक हिस्सा दूर तक घसीटा हुआ दिखा, जिसमें तमाम यात्री घायल हुए। अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि एम्ब्रेयर 190 जेट बाकू से दक्षिणी रूस में चेचन्या की राजधानी ग्रोज़नी के लिए रवाना हुआ था। एक आपात स्थिति के कारण विमान को कजाकिस्तान के अक्ताउ से लगभग 3 किलोमीटर (1.8 मील) दूर उतरने का प्रयास करना पड़ा। वहीं समुद्र तट पर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले अक्ताउ हवाई अड्डे के पास चक्कर लगाया।
कज़ाकस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि दो बच्चों समेत बचे हुए लोगों का पास के एक अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों के शवों को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कजाख अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच के लिए एक सरकारी आयोग के गठन की घोषणा की। आयोग के सदस्यों को जांच की निगरानी करने और पीड़ितों के परिवारों के लिए सहायता सुनिश्चित करने के लिए दुर्घटना स्थल पर भेजा गया। कजाखस्तान ने जांच में अजरबैजान के साथ सहयोग करने का वादा किया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त की है।
वहीं इस हादसे को लेकर रूस के विमानन नियामक ने कहा कि यह एक आपात स्थिति थी जो पक्षी के टकराने के कारण हुई होगी। इस बीच, अजरबैजान एयरलाइंस ने इस दुर्घटना की जांच पूरी होने तक बाकू से रूस के चेचन्या क्षेत्र के लिए अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने अभी तक विमान के समुद्र पार करने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दुर्घटना दक्षिणी रूस को टारगेट करने वाले ड्रोन हमलों के तुरंत बाद हुई। इससे पहले भी, ड्रोन गतिविधि के कारण इस क्षेत्र में तमाम एयरपोर्ट बंद हो गए हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?