हादसे के छह दिन बाद भी सुरंग में फंसे श्रमिकों की कोई खबर नहीं; अब बोरिंग मशीन को काटने की तैयारी
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में SLBC सुरंग ढहने की घटना के बाद सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। वहीं आज से बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा, जिसमें कन्वेयर बेल्ट को ठीक और टनल में फंसे बोरिंग मशीन को काटने की तैयारी की जा रही है।

हैदराबाद (आरएनआई) तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल के आंशिक रूप से ढहने के कारण हुए हादसे के बाद टनल में फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य को और तेजी से चलया जा रहा है। बचाव दल अब टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के फंसे हुए हिस्से और पत्थरों को गैस कटर की मदद से काट रहे हैं, जिससे फंसे हुए लोगों तक पहुंचा जा सके। बीती रात में भी कटाई का काम जारी रहा।
बचाव अभियान को और तेज करने के लिए क्षतिग्रस्त कॉन्वेयर बेल्ट को आज ही ठीक करने की कोशिश की जा रही है ताकि मलबा बाहर निकाला जा सके। बचाव अभियान में सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और रैट माइनर्स की टीम एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। इसकी जानकारी देते हुए तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि टनल बोरिंग मशीन के फंसे हुए हिस्से को टुकड़ों में काटकर हटाया जाएगा ताकि आगे का रास्ता साफ हो सके।
श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना में कुल 800 मजदूर काम कर रहे हैं, जिनमें 300 स्थानीय और बाकी झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं इस हादसे के बाद कुछ मजदूर डर के कारण काम छोड़कर वापस जाने की सोच रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कोई बड़े पैमाने पर पलायन नहीं हुआ है। कंपनी ने मजदूरों के लिए रहने की व्यवस्था भी की है।
कौन हैं सुरंग में फंसे हुए लोग?
मनोज कुमार, उत्तर प्रदेश
श्रीनिवास, उत्तर प्रदेश
सनी सिंह, जम्मू-कश्मीर
गुरप्रीत सिंह, पंजाब
संदीप साहू, झारखंड
जेटा एक्सेस, झारखंड
संतोष साहू, झारखंड
अनुज साहू, झारखंड
सुरंग में फंसे हुए आठ लोगों में दो इंजीनियर, दो ऑपरेटर और चार मजदूर शामिल हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स को इस सुरंग परियोजना का ठेका मिला था। वहीं इस घटना पर कंपनी के संस्थापक जयप्रकाश गौड़ ने कहा कि मुश्किल कामों में हादसे हो सकते हैं, लेकिन बचाव दल पूरी कोशिश कर रहा है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






