हाईवे पर ट्रक पलटा, गांववालों ने लूट ली निरमा और साबुन की बोरियाँ
पन्ना में हुए सड़क हादसे में लोगों ने आपदा में अवसर को ढूंढते हुए निरमा और साबुन की लूट शुरू कर दी। लोगों द्वारा निरमा-साबुन लूटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग लूट करने में जुटे हैं।
पन्ना (आरएनआई) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा पन्ना जिले के इटवा के पास हुआ। ट्रक में निरमा साबुन भरा हुआ था। ट्रक के पलटने के बाद किसी तरह से ड्राइवर और हेल्पर ने अपनी जान बचाई। हादसे के बाद ट्रक में भरे निरमा की लूट करने के लिए लोग पहुंच गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
पन्ना में हुए सड़क हादसे में लोगों ने आपदा में अवसर का मौका ढूंढते हुए निरमा और साबुन की लूट शुरू कर दी। मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का है। जहां पन्ना अमानगंज रोड अंतर्गत आने वाले इटवा के पास एक तेज रफ्तार निरमा साबुन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं हादसे के बाद आसपास के लोग और राहगीर निरमा और साबुन की लूट करने लगे। लोगों द्वारा निरमा साबुन लूटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग लूट करने में जुटे हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लुट कर रहे लोगों को भगाया।
किसी तरह चालक और हेल्पर ने अपनी जान तो बचा ली, लेकिन सड़क पर पड़े निरमा और साबुन के पैकेट एवं बोरियों को देख राहगीरों एवं आसपास के लोग निरमा व साबुन की लूट करने के लिए पहुंच गए। देखते ही देखते वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जानकारी मिलने के कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लूट कर रहे लोगों को भगाया।
घटना में चालक वह हेल्पर को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है, क्योंकि कई बार पहले भी इसी मार्ग में घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ महीनो पूर्व एक तेल से भरा टैंकर भी इसी मार्ग में पलट गया था जिसके बाद वहां तेल लूटने की भी होड़ मच गई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?