हाईकोर्ट के निर्देश पर राघोगढ़ के ग्राम कोटरा में अवैध कब्जा धारियों को किया भूमि से बेदखल

गुना। जिले में अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ़ सुश्री आर अंजलि ने तहसील राघोगढ़ के अंतर्गत ग्राम कोटरा में उच्च न्यायालय ग्वालियर के निर्णय उपरांत आज तहसीलदार राघोगढ़ संतोष धाकड़, नायब तहसीलदार डॉ.उदय सिंह, राजस्व निरीक्षक कालूराम मीणा ,पटवारी कमल किशोर शर्मा, मोहन मीणा, बृजेश साहू, योगेश राठौर तथा थाना धरनावदा से एसआई जयसिंह निगम, प्रधान आरक्षक अमित तोमर, आरक्षक सत्येंद्र गुर्जर, मोहर सिंह एवं महिला आरक्षक अनुराधा तिर्की, प्रियंका ओझा एवं कोटवार रवि, विश्राम, विष्णु कोटवार सहित राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राघौगढ़ तहसील के ग्राम कोटरा में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 33/3 रकवा 0.500 हेक्टेयर पर दबंग अवैध कब्जाधारी रामदयाल यादव, बलवीर यादव, जालम सिंह यादव, लाखन सिंह यादव आदि से झोपड़ी, भूसा घर, चना एवं गेहूं की फसल की तार फेंसिंग आदि हटाकर आवेदक भैया लाल पुत्र नन्नू लाल यादव को मौके पर ही कब्जा सौंपा गया एवं पंचनामा एवं कब्जा रसीद तैयार की गई। जिस पर सभी ने अपनी-अपनी उपस्थिति एवं सहमति के हस्ताक्षर किए।
What's Your Reaction?






