हवन शांति और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ सिद्धचक्र महामंडल विधान

बाजार मंदिर पर मुनि संघ ने गुरु पूर्णिमा पर बताई गुरु की महिमा

Jul 3, 2023 - 12:43
Jul 3, 2023 - 12:43
 0  729
हवन शांति और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ सिद्धचक्र महामंडल विधान

गुना। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बाजार जैन मंदिर पर अष्टमी का पर्व के अवसर पर आयोजित हो रहे विधान का आज पूरे मंत्रोचार के साथ समापन हुआ यह जानकारी देते हुए सतीनाथ बाजार मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य श्री धर्मेंद्र बज और राजेंद्र टोंगिया ने बताया की जबलपुर से पधारे बाल ब्रह्मचारी विनोद भैया जी और गुना से शास्त्री प्रसूक भैया के निर्देशन और संयोजन में आयोजित हुए इस विधान के अंतिम दिन आज मुनि श्री 108 आगम सागर जी और मुनि श्री 108 पुनीत सागर जी महाराज का पावन सानिध्य बाजार जैन मंदिर पर प्राप्त हुआ इस मौके पर मुनि संघ ने अपने प्रवचन के माध्यम से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु महिमा और अरिहंत भगवान की महिमा का वर्णन किया और बताया कि आज ही के दिन इंद्र भूति ने अपने 500 शिष्यों के साथ आज ही के दिन गुरु पूर्णिमा पर भगवान महावीर के समवशरण में पहुंचकर गणधर दीक्षा ली थी । इसके पश्चात शांति धारा और अभिषेक के पश्चात और  पूजा अर्चना के बाद मंत्र के साथ हवन शांति के साथ विधान का समापन किया गया और श्रद्धेय  ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में सभी पुण्यर्जक  परिवारों का और विधान में भाग लेने वाले परिवारों के साथ सहयोग करने वाले सभी साधर्मी जन  का स्वागत और सम्मान किया गया।  इस मौके पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर ट्रस्ट की बाजार समिति के अध्यक्ष पूनमचंद पाटनी ,मंत्री रविंद्र भाई, उपाध्यक्ष जैनेंद्र झांजरी, कोषाध्यक्ष विनोद पांडया,अंकुर पांडया , राजेंद्र टोंग्या , दीपेश पाटनी ,धर्मेंद्र बज ,राहुल झांझरी सहित भारी संख्या में समाज उपस्थित थे । समापन के अवसर पर सभी साधर्मी  जनों ने आने वाले समय में भी इसी प्रकार महा विधान करने की भावना व्यक्त की और शशि भैया जी से सानिध्य का निवेदन किया। समापन कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र बज ने किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow