हरियाणा: सिरसा 48.4 तो नूंह में पारा 48 डिग्री, भीषण गर्मी व लू का रेड अलर्ट जारी
हरियाणा में नौतपा के बीच मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। सिरसा का तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया है। दिन के साथ अब रातें भी गर्म होने लगी हैं। सिरसा, नूंह, हिसार, नारनौल और झज्जर में गर्म हवाओं का दौर जारी है।
हरियाणा (आरएनआई) हरियाणा भीषण गर्मी व गर्म हवाओं की चपेट में है। चार शहरों को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में तापमान 45 डिग्री पार कर गया है। सबसे अधिक तापमान सिरसा में लगातार दूसरे दिन 48.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। नूंह में भी तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहा। नौतपा में आसमान से बरसती आग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 28 मई यानी आज से बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
गर्मी व लू से बचाव के लिए सभी अस्पतालों में हाइपोथर्मिया रूम (हीटवेव के मरीज को रखने के लिए) बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, माैसम विभाग ने आज व कल भीषण गर्मी व लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी बढ़ने के साथ हरियाणा में बिजली की खपत भी एकदम से बढ़ गई है। 1 मई तक जहां बिजली की मांग 8200 मेगावाट थी, वह अब 12 हजार मेगावाट पहुंच गई है। हरियाणा की कुल बिजली क्षमता करीब 14 हजार मेगावाट है। अगर इससे ज्यादा खपत बढ़ती है तो बिजली कट लगाए जा सकते हैं।
सोमवार को सूरज की तपिश और लू ने लोगों को खूब तपाया। नारनौल, रोहतक और सिरसा में भीषण लू दर्ज की गई, जबकि अंबाला, हिसार, करनाल और भिवानी में लू चली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। पश्चिम व दक्षिण हरियाणा के इलाकों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच रहने वाला है। हालांकि 30 मई से हरियाणा के दो-तीन इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है और तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। जून में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना व्यक्त की है।
हरियाणा के शहरों में रात का तापमान भी 25.5 डिग्री से 31 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। राज्य में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान नारनौल में 31.5 डिग्री दर्ज किया गया। अगले चार दिन रात के वक्त भी तापमान ज्यादा रहेगा। अंबाला में 10 साल व करनाल में 8 साल बाद सबसे ज्यादा गर्मीभीषण गर्मी ने रिकॉर्ड भी तोड़ने शुरू कर दिए हैं। अंबाला में 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इससे अंबाला में 2013 में 45.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।इसके बाद से मई में तापमान 44.5 से नीचे ही रहा। वहीं, करनाल में पारा 44.2 रहा जबकि 2015 में सबसे अधिक 44.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
शिक्षा विभाग ने इस बार चार दिन पहले ही स्कूलों में गर्मी की छु्ट्टियां घोषित की हैं। हालांकि पांचवीं तक के स्कूलों में एक सप्ताह पहले ही अवकाशा घोषित कर दिया गया था। सभी स्कूलों को हिदायत दी गई है कि सोमवार को ही ग्रीष्मकालीन होमवर्क देना सुनिश्चित किया जाए। अब स्कूल पहली जुलाई को खुलेंगे। हालांकि, जिला उपायुक्तों की तरफ से सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ ने पहले ही 30 जून तक अवकाश की घोषणा कर दी थी।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी सीएमओ को अस्पतालों के आपातकालीन वार्ड में हाइपोथर्मिया रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। आईवी फ्लूड और ओआरएस की कमी नहीं होने के भी निर्देश दिए गए है। इन सबके लिए विभाग ने बजट भी जारी किया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. आरएस पुनिया ने हाइपोथर्मिया रूम को एसी लगाकर ठंडा किया जाता है और मरीज को इसी रूम में रखा जाता है।
उन्होंने बताया कि लू की चपेट के मामले जरूर सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश में लू से किसी की मौत फिलहाल नहीं हुई है। पिछले दिनों चुनावी ड्यूटी में लगे कुछ पुलिस कर्मी जरूर अस्पताल में आए, लेकिन इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि आमतौर पर हीटवेव का असर सुबह 10 से 4 बजे और ज्यादातर 11 से 3 बजे तक होता है, इसलिए लोगों को जरूरी काम पर ही निकलना चाहिए। विभाग ने पूरे मामले की मॉनिटरिंग के लिए एक उप निदेशक स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगाई हैॅ। वह रोजाना पूरे हरियाणा के सीएमओ से रिपोर्ट लेते हैं।
किसानों के समक्ष कपास व सब्जियों को बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है। बढ़ते तापमान और दिनभर चलने वाली गर्म हवा के कारण फसल और सब्जियों की पत्तियां झुलसने लगती हैं। पशुओं का हरा चारा, ज्वार, बाजर व मक्खन घास भी मुरझाने लगी हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?