हरियाणा में नौ बजे तक 8.31 फीसदी मतदान
हरियाणा में दस लोकसभा सीटों और करनाल उपचुनाव का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा। दो करोड़ 76 हजार 768 मतदाता 223 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। प्रदेश के 20,031 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।
हरियाणा (आरएनआई) झज्जर के बूथ नंबर 71 के बाहर मतदाता पर्ची वितरण को लेकर विवाद हो गया। कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा के प्रचार वाले पंफलेट के साथ पर्ची बांटी गई। इसका कुछ मतदाताओं ने विरोध किया और प्रचार पंफलेट बाहर फेंक दिए। हंगामे की सूचना पर एसीपी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बूथ नंबर 72 पर एजेंट की खुद जांच की। एसीपी शमशेर सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पंफलेट पर पर्ची देना गलत है। इसके लिए सेक्टर सुपरवाइजर को बोल दिया गया है। दूसरी तरफ प्रचार के लिए मतदान पर्ची के साथ पंफलेट दिए जाने पर विधायक गीता भुक्कल ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा किमतदाताओं को पार्टी के पंफलेट पर पर्ची देना गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
फरीदाबाद लोकसभा सीट में सुबह नौ तक कुल 2.5 प्रतिशत वोटिंग हुई है। फरीदाबाद विधानसभा में सबसे अधिक 4.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। पलवल और हथीन में सबसे कम 1.5 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
महेंद्रगढ़ के कनीना के बूथ नंबर 62 के सामने कस्बा वासियों ने मतदाताओं के लिए मीठे पानी की छबील लगाई। इस दौरान मतदान करने वाले लोगों को मीठा शरबत पिलाया गया। वोट डालने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि 45 डिग्री तापमान में मतदाताओं को राहत देने के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है।
रोहतक लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के बीच बोहर गांव के बूथ नंबर 114 में मतदाताओं को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में उलझ गए। हंगामे की सूचना पर 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान करीब 30 मिनट तक बूथ पर मतदान बंद रहा। पुलिस ने मामले का निपटारा कराया। शक था कि जो व्यक्ति वोट डालने आया है, वह बाहर का है। इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हो गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?