हरियाणा में कोहरे का कहर: हिसार में बस व ट्रक की टक्कर, 20 से ज्यादा घायल
हादसे में हुए घायलों को एम्बुलेंस से नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को हांसी और हिसार के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।
नारनौंद (आरएनआई) हिसार के नारनौंद में वीरवार को घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। माजरा प्याऊ आईटीआई के पास जींद-हांसी रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस और धान की बोरियों से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 20 से 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को हांसी और हिसार के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल बस और ट्रक चालक का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नारनौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान ने बताया कि हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ, जिससे सड़क पर दृश्यता बहुत कम हो गई थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और कोहरे के कारण ही यह गंभीर दुर्घटना हुई है।
रोहतक में कोहरा लगातार दूसरे दिन भी छाया रहा। खरकड़ा गांव के नजदीक क्रासिंग पर कोहरे में वाहन आपस में भिड़ गए। चालकों को हलकी चोटें आई। हालांकि किसी की जान नहीं गई है। वीरवार सुबह लोग सुबह उठे तो हर तरफ कोहरा व धुंध छाई हुई थी। सुबह पांच बजे कोहरा हल्का था, जो सुबह सात बजे तक और गहरा हो गया। वाहन सड़कों पर रेंग कर चलने लगे। महम के नजदीक खरकड़ा टोल प्लाजा के पास राजा वाली गौहर क्रासिंग पर आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?