हरियाणा में 4 बजे तक 54.3% मतदान
हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव है। सुबह सात बजे से मतदान जारी है। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए बीस हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
चंडीगढ़ (आरएनआई) हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान लोहारू में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री जेपी दलाल की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ तीखी नोंक-झोंक हो गई। चुनावी माहौल के बीच यह घटना उस समय हुई जब जेपी दलाल एक मतदान केंद्र का दौरा करने पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और उनके नेताओं के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ गई। स्थिति तनावपूर्ण होते देख प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।
जेपी दलाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि वे चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा नेता जनता के बीच जाकर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।
जींद जिले में पांच बजे तक कुल मतदान 61.6
विधानसभा क्षेत्र वोट प्रतिशत
जींद 57.4
जुलाना 68.6
नरवाना 59.4
सफीदों 58.6
उचाना कलां 64.4
रोहतक में 4 बजे तक 52.6% मतदान
विधानसभा क्षेत्र वोट प्रतिशत
महम 58.1%
गढ़ी सांपला-किलोई 54.8 %
रोहतक शहर 47.8%
कलानौर 48.8%
इंद्री विधानसभा के गांव हलवाना में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच गहमागहमी की स्थिति पैदा हो गई। बूथ पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कांबोज एक व्यक्ति को बूथ से बाहर जाने का आदेश देते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि वह वोट डालने आया है और वोट डालकर ही जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राकेश कांबोज के साथ आए भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी करके माहौल को खराब किया। दूसरी तरफ, राकेश कांबोज के समर्थकों का दावा है कि एक व्यक्ति बूथ पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था, और राकेश उसे बाहर जाने के लिए कह रहे थे।
इस बीच, खेड़ी मान सिंह गांव में एक दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उस पर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे। जब उसने मना किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। युवक ने अपना मेडीकल करवाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
रोहतक के टिटौली पीएम श्री विद्यालय में बनाए गए बूथ केंद्र में शनिवार को मतदान के दौरान एक बुजुर्ग मतदाता हवा सिंह (80) एक पार्टी का बैज लगाकर मतदान करने पहुंचे। पोलिंग एजेंट ने उन्हें बैज हटाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने बैज नहीं हटाया। इसके बजाय उन्होंने बैज को परने से ढक दिया। साथ ही ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) पर मतदान करने से पहले लगाए जाने वाली स्याही भी नहीं लगाई। यह स्याही एक प्रकार से मतदाता मतदान कर चुका है, इसका सबूत होता है। ज्ञात हो कि मतदान केंद्र के अंदर पार्टी का सिंबल लगाकर मतदाता नहीं आ सकता है। ऐसे में यह प्रशासन पर गंभीर प्रश्न उठाता है। बुजुर्ग का कहना है कि वह स्याही लगाए बिना वोट करते हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?