“हरि पर्वत” अर्बन वन परियोजना का हुआ शुभारंभ
ग्वालियर (आरएनआई) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री माहेश्वरी एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री कैत ने पौधे रोपकर किया परियोजना का शुभारंभ अलापुर पहाड़ी पर विकसित हो रहा है “हरि पर्वत” उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण श्री सचदेवा, श्री धर्माधिकारी व श्री पाठक ने भी रोपे पौधे ग्वालियर शहर की अलापुर पहाड़ी पर सिटी फोरेस्ट विकसित कर हरीतिमा की चादर ओढ़ाई जा रही है। इसे “हरि पर्वत” नाम दिया गया है। “हरि पर्वत” के एक हिस्से में विकसित किए जा रहे मनोरम “हरि आनंद वन” में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार कैत ने पौधे रोपकर ग्वालियर की इस सिटी फोरेस्ट परियोजना का शुभारंभ किया। न्यायमूर्ति श्री माहेश्वरी ने यलो फायकल प्रजाति एवं प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश श्री कैत ने कचनार का पौधा रोपा।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री संजीव सचदेवा, उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति श्री एस ए धर्माधिकारी, उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक व उच्च न्यायालय ग्वालियर के रजिस्ट्रार श्री धरमिंदर सिंह ने “हरि पर्वत” के “हरि आनंद वन” में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस अवसर पर “हरि पर्वत” के पोस्टर का विमोचन भी माननीय न्यायमूर्तिगणों द्वारा किया गया। “हरि पर्वत” सिटी फोरेस्ट परियोजना के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, वन मण्डाधिकारी अंकित पाण्डेय, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टी एन सिंह, “हरि पर्वत” विकास में सहयोग कर रही संस्था राम आस्था मिशन के प्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित अधिकारी एवं एनसीसी कैडेट मौजूद थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?