हरदोई में हुआ भीषण सड़क हादसा, दूल्हे समेत 5 की मौत

Feb 18, 2023 - 18:29
Feb 18, 2023 - 18:31
 0  621
हरदोई में हुआ भीषण सड़क हादसा, दूल्हे समेत 5 की मौत

हरदोई (आरएनआई) पाली पचदेवरा मार्ग पर बीती रात बारात लेकर जा रही बोलेरो कार गन्ने की भरी ट्राली से टकरा कर नहर में जा गिरी जिससे कार में बैठे दूल्हे के बहनोई व भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूल्हा समेत उसका पिता व ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया वहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी। हादसे की खबर सुनते ही इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हरपालपुर थाने के कुड़हा गांव निवासी ओमवीर के 20 वर्षीय पुत्र देवेश की बारात शाहजहांपुर ज़िले के अभायन थाना कांट के लिए जा रही थी। सभी बाराती खुशी-खुशी जा रहे थे। उसी बीच पचदेवरा थाने के दरियाबाद के पास दूल्हे की बोलेरो गाड़ी गन्ने से लदी ट्राली से टकराकर नहर में जा गिरी।इस हादसे में दूल्हे के बहनोई विपनेश(32) निवासी जलालपुर पनबारा ज़िला कन्नौज और उसके 12 वर्षीय पुत्र रुद्र की मौके पर ही पर मौत हो गई। जबकि दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर और बोलेरो ड्राइवर 25 वर्षीय सुमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं ज़ख्मी हुए अंकित, राजेश और जगतपाल का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के अलावा पचदेवरा, हरपालपुर,पाली और शाहाबाद कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराया गया है। शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। दूल्हे के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)