हरदोई में सही भोजन बेहतर जीवन की थीम पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
हरदोई (आरएनआई)खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 द्वारा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में स्कूल प्रबन्धन एवं/जिला प्रशासन के सहयोग से स्कूल कालेजों से ईट राइट स्कूल/ईट राइट कैम्पस योजना प्रारम्भ की गयी है। जिसके अन्तर्गत सही भोजन बेहतर जीवन की थीम पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज ईट राइट क्रियेटीवटी चेलेंज फेज-4 के अन्तर्गत गंगा देवी इण्टर कालेज हरदोई में स्वीच, पेंटिंग, वाद-विवाद व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम मे प्रथम स्थान पाने वाले को 1000/-रू0, द्वितीय स्थान पाने वालें को 800/-रू0 व तृतीय स्थान पाने वालें को 700/-रू0 नगद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र तथा मेंडल देकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा-3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय खड़रा की छात्रा अन्या कश्यप ने प्रथम, प्राथमिक विद्यायल रेलवेगंज के छात्र आयुष कुमार गुप्ता को द्वितीय व प्राथमिक विद्यायल रेलवेगंज के ही छात्र विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में वेणी माधव इण्टर कालेज की छात्रा शिबू शर्मा ने प्रथम, गंगा देवी इण्टर कालेज के छात्र आर्दश कुमार ने द्वितीय, गंगा देवी इण्टर कालेज के ही छात्र वरूण कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-9 से 10 तक के छात्र-छात्राओं में हुई स्लोगन प्रतियोगिता में वेणी माधव इण्टर कालेज की छात्रा वैशाली शुक्ला ने प्रथम, वेणी माधव इण्टर कालेज की ही छात्रा इतिका त्रिपाठी ने द्वितीय, वेणी माधव इण्टर कालेज की ही छात्रा उन्नति पंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-11 से 12 तक के छात्र-छात्राओं में हुई स्पीच प्रतियोगिता में वेणी माधव इण्टर कालेज की छात्रा वैष्णवी शुक्ला ने प्रथम, गंगा देवी इण्टर कालेज के छात्र वैभव शुक्ला ने द्वितीय, रफी अहमद इण्टर कालेज के छात्र आयुष कटियार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय व अन्य स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए तथा बच्चों से अपील की, कि आप उन्हीं खाद्य पदार्थों का सेवन करें जो आपके स्वास्थय के लिये बेहतर हों। सहायक आयुक्त खाद्य, सतीश कुमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदया व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कहा कि सही भोजन बेहतर जीवन इस कार्यक्रम की थीम है अपने स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन करें एवं अपना जीवन बेहतर बनायें। कार्यक्रम का संचालन मनीष मिश्रा द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में गंगा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिराम सिंह, रफी अहमद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, खुशीराम, सुभाष मौर्या, अनिरुद गांगवार व अनुराधा कुशवाहा मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?