हरदोई में शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में 21शिक्षक हुए सम्मानित 

Sep 5, 2023 - 15:40
 0  945
हरदोई में शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान  समारोह में 21शिक्षक हुए सम्मानित 

हरदोई में शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान में 21शिक्षक हुए सम्मानित 

 हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) आज शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर जनपद स्तर भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री ने कुल 94 चयनित शिक्षकों में से 6 माध्यमिक व 6 बेसिक शिक्षकों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में  मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुए हैं। कायाकल्प से बेसिक  विद्यालयों ने काफी सुधार हुआ है। स्मार्ट क्लासेज की स्थापना हो रही है। प्रोजेक्ट अलंकार में माध्यमिक विद्यालयों में सुधार हुआ है। जनपद में आयोजित समारोह में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने 11 बेसिक व 10 माध्यमिक शिक्षकों को मिलाकर कुल 21 शिक्षकों को सम्मानित किया।  जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार के रूप में कार्य करते हैं। शिक्षकों का सम्मान शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। दिव्यांगता वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमे उन अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिए जो अपने बच्चों को स्कूल भेजने में संकोच करते हैं। शिक्षा के स्तर में सभी को सहभागिता करने चाहिए। बच्चों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने अपने शिक्षक जीवन के अनुभव भी साझा किए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि समाज मे शिक्षक का दर्जा सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर सुधार हुआ है। जनपद के 20 जूनियर हाईस्कूलों में खगोलीय प्रयोगशालाओं की स्थापना की गयी है। प्रत्येक विकास खण्ड के मुख्य विद्यालयो में खगोलीय प्रयोगशाला की स्थापना के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के अंतर्गत विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विभिन्न शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, सम्मानित शिक्षक व स्कूली बच्चे तथा अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)