हरदोई में भीषण हादसा, सोते समय झोपड़ी पर पलटा बालू भरा ट्रक, 8 लोगो की दर्दनाक मौत 

Jun 12, 2024 - 09:06
Jun 12, 2024 - 09:08
 0  9.7k

हरदोई (आरएनआई) थाना मल्लावां क्षेत्र के चुंगी संख्या 2पर रात भीषण हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार पर बालू भरा ट्रक पलट गया जिससे कम कम 8लोगो की जान चली गयी। बताया जा रहा है कि अवधेश अपने परिवार के साथ खाना खाकर रोज की भांति अपनी झोपड़ी के बाहर सड़क किनारे सो गये ।समय करीब डेढ़ बजे के आसपास ट्रक नम्बरUP 30 BT 2189 जिसमें बालू लदा हुआ था कस्बा मल्लावां स्थित चुंगी नंबर 2 के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सड़क किनारे सो रहे 08 लोग ,अवधेश पुत्र रामपाल उम्र करीब 40 वर्ष , सुधा पत्नी अवधेश उम्र करीब 35 वर्ष , लल्ला पुत्री बल्ला उम्र करीब 05 वर्ष , सुनेना पुत्री बल्ला उम्र करीब 11 वर्ष ,बुद्धू पुत्र बल्ला उम्र करीब 04 वर्ष सर्वनिवासीगण मोहल्ला चुंगी नंबर 02 कस्बा मल्लावां ,हीरो पत्नी करण उम्र करीब 25 वर्ष, करण पुत्र रामकिशन उम्र करीब 30 वर्ष ,बिहारी पुत्र करण उम्र करीब 02 वर्ष सर्वनिवासीगण मोहल्ला कासूपेट थाना बिलग्राम की ट्रक के नीचे दबने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई व बिट्टू पुत्री करण उम्र करीब 04 वर्ष घायल हो गई।जिसकी स्थिति सामान्य है, सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक को हाइड्रा से हटाकर सभी 08 शवों को निकाला । पुलिस द्वारा सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है, घायल को सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया गया है। घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। इधर हादसे की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली है। डीएम ने घटना के संदर्भ में बताया कि हादसे की जांच करायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)