हरदोई में बढ़ते कोरोना को लेकर सीएमओ ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने की जनपदवासियों से की अपील 

Apr 15, 2023 - 18:20
Apr 15, 2023 - 19:09
 0  513
हरदोई में बढ़ते कोरोना को लेकर सीएमओ ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने की जनपदवासियों से की अपील 

हरदोई (आरएनआई) जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ रहा है | जनपद में इस समय कोरोना के 20 सक्रिय मरीज है | ऐसे में घबराने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है | इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने जनपदवासियों से कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है | उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी है कि कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करें | खांसी, बुखार, जुकाम होने पर स्वयं कोई इलाज न करें | पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं | अलग कमरे में रहें और बच्चों व बुजुर्गों से दूरी बनाकर रखें | शरीर के तापमान और आक्सीजन स्तर की निगरानी रखें |

घर से बेवजह बाहर न निकलें | भीड़ भाड़ वाली जगहों, बाजारों, मंडियों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए | मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और हैंड सेनिटाइजर का उपयोग् करें या साबुन और पानी से हाथ धोएं | हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें | कोमॉर्बिड (किडनी, हृदय, लिवर, डायबिटीज, रक्तचाप, रक्त विकार से ग्रसित रोगी अपना विशेष ध्यान रखें | घर से बाहर निकलने से बचें | घर पर भी मास्क लगाकर रहें | रक्तचाप और डायबीटीज की नियमित जांच करते रहें | 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चेहरे को बार-बार न छुयें | छींकते और खाँसते समय टिश्यू पेपर या मुड़ी हुई कोहनी का प्रयोग करें | बच्चे को खांसी, जुकाम और बुखार होने पर विद्यालय ने भेजें और चिकित्सक की सलाह लें | सामान्य स्थिति में बच्चे को मास्क लगाकर ही स्कूल भेजें | बाहर से वापिस घर आने पर जूते चप्पल घर के बाहर ही उतारें | सर्दी, जुकाम और फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें | सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और न ही गंदगी फैलाएं | साफ सफाई बनाए रखने में सहयोग करें | प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन एवं योग करें | व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)