हरदोई में नवागत एसपी नीरज जादौन की नई पहल, शिकायतो के लिए टोकन रिसीविंग प्रणाली का किया शुभारंभ

Jul 18, 2024 - 19:07
Jul 18, 2024 - 19:07
 0  918
हरदोई में नवागत एसपी नीरज जादौन की नई पहल, शिकायतो के लिए टोकन रिसीविंग प्रणाली का किया शुभारंभ

हरदोई (आरएनआई) नवागत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने जनसुनवाई को और बेहतर बनाने के लिए एक नई पहल करते हुए टोकन रिसीविंग प्रणाली का शुभारंभ किया है।इस प्रणाली के तहत थानों में जाने वाले फरियादियों को शिकायत के बदले नीले रंग की पर्ची रिसीविंग के रूप में देनी होगी।इसी के साथ एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को समय सीमा में बांधते हुए शिकायत निस्तारण के लिए 7दिन का समय निर्धारित किया है। इसके साथ एसपी ने शिकायत कर्ताओं को साहूलियत देते हुए कहा कि यदि थाने पर 7दिन के अन्दर शिकायत का निस्तारण नहीं होता है तो वह किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10बजे से लेकर दोपहर 2बजे तक उनसे उनके कार्यालय में मिलकर अपनी समस्या रख सकते हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फरियादियों को गुलाबी रंग की रिसीविंग पर्ची दी जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनसुनवाई के लिए प्रत्येक थाने पर जनसुनवाई अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है सभी फरियादी बेधड़क थाने में जाकर अपनी समस्या बता सकते हैं। उन्होंने शिकायत प्रकोष्ठ का नम्बर जारी करते हुए कहा कि यदि थाने में किसी की शिकायत न लेने या रिसीविंग न मिलने पर मोबाइल नम्बर  9454401738, जनशिकायत प्रकोष्ठ 9956455415लैडलाइन05852 234066 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।एसपी की इस नई पहल से जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हरदोई के लोगों में एक नया विश्वास जैसा जागता दिखाई देने लगा है। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की कार्यकुशलता निश्चित ही सराहनीय है।इस प्रणाली के अस्तित्व में आने से लोगों को न्याय मिलने की सम्भावना बलबती हो चली है।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)