हरदोई में किसी भी समस्या के समाधान के लिए डायल करें प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति का 9453355555 हेल्पलाइन नम्बर

Jan 7, 2024 - 14:36
Jan 7, 2024 - 14:43
 0  1.4k
 हरदोई में किसी भी समस्या के समाधान के लिए डायल करें प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति का 9453355555 हेल्पलाइन नम्बर

हरदोई (आरएनआई)जन कल्याण के लिए अस्तित्व में आयी सामाजिक संस्था प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने हरदोई वासियों की हर समस्या समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।जिस पर 24*7काम किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने हेल्पलाइन नंबर 9453355555 को जारी करते हुए कहा कि हरदोई जनपद के निवासियों के हर समस्या के समाधान हेतु यह नम्बर जारी किया गया है।जिले के किसी भी नागरिक की कोई समस्या हो वह किसी भी समय हेल्पलाइन नम्बर डायल कर अपनी समस्याओ को बताये उसकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी का मानना है। कि हर जरूरतमंद की मदद करना उनका पहला कर्तव्य बनता है। लोगों की मदद करने से उन्हें आत्मसंतुष्टि मिलती है। जरूरतमन्दों के काम कर, “मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझता हूँ। मेरे द्वारा हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा। शिवम द्विवेदी ने कहा कि हर जरूरतमंद की मदद के लिए वो हमेशा हाथ बढ़ाते रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)