हरदोई में किसानों को दिया जा रहा है कृषि वानिकी का प्रशिक्षण
हरदोई ( आरएनआई)सेण्टर फॉर इंटरनेशनल फॉरेस्ट्री रिसर्च एवं वर्ल्ड एग्रोफोरेस्ट्री (सीआईएफओआर-आईसीआरएएफ) तथा उत्तर प्रदेश वन विभाग (यूपीएफडी) के सहयोग से, 1 जुलाई - 5 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश के हरदोई में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में एक महत्वपूर्ण मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्ष (टीओएफआई) कार्यक्रम के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेन्सी (यूएसएआईडी) एवं भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) की पांच साल की संयुक्त पहल है, जिसे सीआईएफओआर-आईसीआरएफ द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन करते हुए डॉ. ए.के. तिवारी (प्रमुख प्रभारी/वैज्ञानिक), श्री मुकेश सिंह, डॉ. डी. बी. सिंह, डॉ. प्रिया विशिष्ठ, डॉ. सी. पी. एन. गौतम (कृषि विज्ञान केंद्र, हरदोई), अखिलेश यादव, जिला प्रबंधक, एफपीओ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कुल 78 मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया। पांच दिवसीय गहन कार्यक्रम में कृषि वानिकी मॉडल, भारतीय वन नीतियां और नियम, कार्बन बाजार, नर्सरी प्रबंधन और अन्य पर्यावरण संबंधी विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए प्रतिभागियों को यूपीएफडी, कृषि विज्ञान केंद्र, सीआईएफओआर-आईसीआरएएफ और विभिन्न प्रतिष्ठित कृषि, बागवानी और वानिकी संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा कठोर तथा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम के पूरा होने पर, ये नवनिर्मित मास्टर ट्रेनर अपने-अपने गांवों से 100 किसानों को संगठित करने और उनके द्वारा सीखे गए ज्ञान को प्रसारित करने के महत्वाकांक्षी मिशन पर निकलेंगे, जिससे कृषि वानिकी पद्धतियों को अपनाने और उनके प्रसार को ज़मीनी तौर पर बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम को संचालित करने के लिए टीओएफआई (TOFI) टीम से विजय उपाध्याय, तय्यब क्वाज़ी, उज्जवल, नवल किशोर, अनूप सिंह, देवीशंकर पाल, अनिल कुमार , रवि तिवारी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?