हरदोई में किसान के लाल पर्वतारोही अभिनीत ने बनाया रिकॉर्ड, डीएम ने की सराहना 

Feb 28, 2023 - 22:59
Feb 28, 2023 - 23:09
 0  648
हरदोई में किसान के लाल पर्वतारोही अभिनीत ने बनाया रिकॉर्ड, डीएम ने की सराहना 

हरदोई (आरएनआई) आज कछौना थानांतर्गत ग्राम सांता आंट-सांट निवासी मशहूर पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्या ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने अभिनीत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि अभिनीत ने ग्रामीण पृष्ठभूमि से आकर वास्तव में जनपद, राज्य एवं राष्ट्र का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उन्होंने प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन अभिनीत को दिया। उन्होंने पर्वतारोही अभिनीत को केदारकंठा चोटी पर चढ़ाई कर रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रशंसा की तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अभिनीत के पिता चंद्रपाल मौर्या कृषक हैं। उन्होंने सदैव अपने पुत्र को प्रोत्साहित किया। अभिनीत अभी तक जम्मू-कश्मीर की टेबलटॉप चोटी (ऊँचाई 12500 फ़ीट), जम्मू-कश्मीर के द्रास स्थित माउन्ट मचोई ( ऊँचाई 17907 फ़ीट) तथा उत्तराखंड की केदार कंठा चोटी पर चढ़ाई कर चुके हैं। केदार कंठा चोटी की चढ़ाई उन्होंने मात्र 3 घंटे में पूरी की जो कि एक रिकॉर्ड है। अभिनीत 8848 मीटर ऊँचाई वाली विश्व की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका चयन एशियन ट्रैकिंग एजेंसी नेपाल में हो चुका है। उन्होंने माउंटेन ट्रैकिंग का प्रशिक्षण जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग पहलगाम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अभिनीत की हाईस्कूल की शिक्षा गाँधी इण्टर कॉलेज बेनीगंज से तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कछौना से हुई। उन्होंने श्रीमती माधुरी देवी पटेल महाविद्यालय कछौना पतसेनी से स्नातक किया है। अभिनीत वर्तमान में डॉ भीमराव अम्बेडकर आईटीआई इंस्टीट्यूट लखनऊ से आईटीआई के छात्र हैं। वे अपनी उपलब्धियों के लिए अपने परिवार व दोस्तों को श्रेय देते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)