हरदोई में 03 जुलाई को मनाया जायेगा अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस 

Jul 2, 2023 - 16:02
Jul 2, 2023 - 16:25
 0  324
हरदोई में 03 जुलाई को मनाया जायेगा अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस 

हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार 03 जुलाई 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस का मनाया जायेगा, जिसका उद्वेश्य लोगों को प्लास्टिक बैक से मुक्त कराना है। उन्होने कहा कि प्लास्टिक की थैलियां किराने के खरीदारी की सुविधा की तरह लग सकती है, परन्तु यह पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है साथ ही प्लास्टिक को विघटित होने में लगभग 500 वर्ष या इससे अधिक का समय लगता है तथा प्लास्टिक की थैली हमारे लैण्डफिल में मौजूद चीजों का एक बड़ा हिस्सा बनती है और जल मार्गो की अवरोधित करने के साथ प्रदूषित करती है।

उन्होने सभी ईओ को निर्देश दिये है कि अभियान के तहत स्वयं सेवा संस्थाओं, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवंज न सहभागिता के माध्यम से लोगों को कपड़ा, जूट, पुनरावृत्ति आदि से बने थैलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करें और एकल उपयोग प्लास्टिक उपयोकर्ता के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए जब्त की गयी प्लास्टिक की मात्रा, जूर्माने की राशि एवं फोटोग्राफ मिशन निदेशालय को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा है कि सभी नगरीय निकायों में 03 जुलाई को कार्यक्रम स्थल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों सेल्फी पॉइंट बनवायें और बैनर पर संदेश के साथ ‘‘मैं हूॅं पर्यावरण का रक्षक प्लास्टिक बैग का न करें उपयोग‘‘ लिखवायें और वार्डो में प्लास्टिक बैग उपयोग न करने एवं पर्यावरण की रक्षा के प्रति हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगो प्रोत्साहित करायें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)