हरदोई में 01 मार्च से प्रारम्भ होगी गेहूं खरीद
हरदोई (आरएनआई) जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका ने समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूँ का समर्थन मूल्य रू0 2275.00 प्रति कुंटल रखा गया है। गेहूँ विकय हेतु ऑनलाइन कृषक पंजीकरण 01 जनवरी 2024 से प्रारम्भ हो चुके हैं। कृषकों को गेहूँ विक्रय के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। कृषक बन्धु किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं से अथवा सरकारी कय केन्द्रों पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। गेहूं पंजीयन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 7007802899 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कृषक भाईयों को अवगत कराना है कि जनपद में गेहूँ खरीद क्रय केन्द्रों पर 01 मार्च, 2024 से प्रारम्भ होगी। 100 कुंटल तक के पंजीकरण में मात्रा सत्यापन की आवश्यकता नही होगी। आगामी खरीद सत्र में बटाईदारों के माध्यम से गेहूं खरीद की जायेगी, साथ ही कृषक भाईयों को छनाई उतराई हेतु लेबर चार्ज रू0 20 प्रति कुंटल अतिरिक्त उनके आधार लिंक बैंक खाते में प्रेषित किया जायेगा। अतः कृषक भाईयों से अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार गेहूँ खरीद योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करायें।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?