हरदोई मे 4 बच्चो की गड्ढे में डूबकर मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4लाख रूपया मुआवजा देने की घोषणा की

Jul 20, 2023 - 17:47
Jul 20, 2023 - 17:48
 0  810
हरदोई मे 4 बच्चो की गड्ढे में डूबकर मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4लाख रूपया मुआवजा देने की घोषणा की

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) थाना पचदेवरा क्षेत्र के गांव मैकपुर में गंगा एक्सप्रेस वे के लिए निकाली गयी मिट्टी से बने गहरे गड्ढे मे 4बच्चो की  डूबकर मौत हो गयी बच्चों की मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद , पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी , एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर समेत आधा अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है ऐसी भी जानकारी प्राप्त हो रही है। पुलिस ने सभी मृतक बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। घटना की ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गांव में इस समय मूंगफली खुदाई का कार्य चल रहा है। अत्यधिक बारिश की वजह से मूंगफली की खुदाई का कार्य लेट हो गया। साबिर व शौकीन खेत में मूंगफली की खुदाई कर रहे थे। बच्चे वहीं बकरियां चरा  रहे थे। आज तेज धूप व गर्मी के चलते बच्चे खेल खेल में नहाने के लिये पानी भरे गड्ढे में उतर गये जहां उनकी डूबकर मौत हो गयी। बच्चो के डूबने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया सैकड़ों लोग गड्ढे की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने पानी में डूबे बच्चों को बाहर निकाला तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। मृतक बच्चों में सद्दाम (14)अजमत(11) पुत्रगण साबिर, खुशनुमा (12) पुत्री शौकीन मुस्तकीम ( 10)पुत्र शौकीन शामिल हैं।
 बच्चो की मौत के कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में शोक की लहर देखी गयी। घटना की सूचना मिलते ही डीएम एसपी समेत आधा अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों को ढांढस बंधाया । पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।  घटना पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार की हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।उक्त हादसे से एक बड़ा सवाल अवश्य खड़ा होता है कि गंगा एक्सप्रेस वे से बड़े विकास का दम्भ तो भरा जा रहा है लेकिन खनन कर मिट्टी निकाल कर बनाये गये गड्ढे ने आखिरकार इन दोनों परिवारों का विनाश सुनिश्चित कर दिया। यह खनन किस अधिकारी के आदेश पर किया जा रहा था। या सड़क निर्माण में लगी कम्पनी अपनी मनमानी कर जगह व जगह ऐसे ही गड्ढे खोदकर मौत के कुयें बना रही है।
घटनास्थल पर पहुंचे  जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने उक्त ग्राम का भ्रमण किया तथा शोकाकुल परिवार को संत्वना दी तथा जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से 4.0 लाख रू0 प्रति मृतक परिवार को सहायता राशि दिये जाने की संस्तुति की तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिए जाने निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम तथा तहसीलदार एवं सीओ शाहाबाद ने जिलाधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को राशन दिलवाया गया, अंत्योदय कार्ड बनवाये जाने हेतु ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रस्ताव भी तत्काल करवा गया। तथा पीड़ित परिवार परिवार जन की को सरकार के तरफ से 4.0 लाख प्रति मृतक व्यक्ति के आधार पर सहायता राशि दिए जाने की संस्तुति की गई तथा पीड़ित परिवार को यथा संभव अन्य सरकारी सहायता नियमानुसार दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)