हरदोई मे 13 फरवरी से विशेष टीकाकरण पखवारा का होगा शुभारम्भ

Feb 11, 2023 - 23:34
Feb 11, 2023 - 23:47
 0  1.5k
हरदोई मे 13 फरवरी से विशेष टीकाकरण पखवारा का होगा शुभारम्भ

हरदोई (आरएनआई) 13 फरवरी से शुरू होगा विशेष नियमित टीकाकरण पखवारा शून्य से पाँच साल तक की आयु के कुल 3,47,841 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य जनपद में शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 13 से 24 फरवरी तक विशेष टीकाकरण पखवारा का आयोजन होगा इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में शून्य से पाँच साल तक की आयु के शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से 13 फरवरी से विशेष टीकाकरण पखवारा शुरू होगा जो कि 24 फरवरी तक चलेगा द्य इससे पहले जनवरी में भी विशेष नियमित टीकाकरण पखवारा चला था मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नवजात एवं बाल एवं बाल मृत्यु दर में कमी नियमित टीकाकरण के कारण संभव हो पायी है द्य नियमित टीकाकरण जहां 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है वहीं कुपोषण से भी बचाता है और प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत करता है उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के.सिंह ने बताया कि 13 फरवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण पखवारे में 3966 टीम और इतने ही टीकाकरण सत्रों के माध्यम से शून्य से पाँच साल तक की आयु के कुल 3,47,841 बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा हमारा प्रयास है कि शत प्रतिशत लक्षित आबादी का टीकाकरण हो जाये द्य टीका पूरी तरह सुरक्षित है नियमित टीकाकरण गलघोंटू, काली खांसी, खसरा, निमोनिया, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार, टिटेनस, टीबी, हइपेटाइटिस बी, पोलियो, रूबेला और जापानी इनसिफेलाइटिस से बचाता है उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि टीका लगाते समय पूरी सावधानी बरती जाती है द्य हर बच्चे को नयी सिरिन्ज से टीका लगाया जाता है द्य विभाग का पूरा प्रयास है कि टीका घर के समीप ही लगाया जाये ताकि टीका लगवाने जाने के लिए अभिभावकों का समय व्यर्थ न हो उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी से अपील की कि अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं और जानलेवा बीमारियों से बचाएं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)