हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी ने एनआरसी सेंटर का किया औचक निरीक्षण
![हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी ने एनआरसी सेंटर का किया औचक निरीक्षण](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65cb6301a4bd3.jpg)
हरदोई (आरएनआई) आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के तृतीय तल पर अवस्थित पोषण एवं पुर्नवास केन्द्र (एन0आर0सी0) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 06 बच्चे भर्ती पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों की माताओं से बात करके उन्हें प्राप्त हो रहे आहार के बारे में जानकारी ली गयी, आहार के बारे में माताओं द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। मौके पर उपस्थित डा0 शिवम गुप्ता एवं न्यूट्रीशिएन शालिनी मिश्रा से बच्चों के केस फाइल देखी गयी तथा बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। कार्यालय में टी0वी0 आलमारी के ऊपर कपड़े में बांधकर रखा गया था, जिसे वार्ड में लगा होना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर उपस्थित स्टाफ द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। इसके अतिरिक्त आलमारियों के ऊपर अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री पंखा आदि रखे हुए थे। अव्यवस्था के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूछने पर दोनो सी0एम0एस0 द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्य प्रिसीपल मेडिकल कालेज के अन्तर्गत आता है। कार्यालय एवं वार्ड में डाइट चार्ट, एस0ओ0पी0 एवं ट्रीटमेन्ट चार्ट नहीं लगा हुआ था, जिसे लगाये जाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शौचालय का निरीक्षण किया गया । शौचालय में नियमित सफाई का अभाव पाया गया। इसके उपरांत किचन का निरीक्षण किया गया तथा प्रयुक्त होने वाली खाद्य सामग्री को देखा गया । वेसन का पैकेट इस्पायरी डेट का था तथा सामग्री यथा दाल चीनी आदि ब्राण्डेड उपयोग नहीं किया जा रहा था। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में एन0आर0सी0 अलग भवन में स्थापित था तथा शौचालय किचन एवं पोषण वाटिका की व्यवस्था थी, परन्तु मार्च, 2023 में उक्त एन0आर0सी0 सेन्टर महिला चिकित्सालय स्थानान्तरित कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुराने एन0आर0सी0 भवन का निरीक्षण किया गया तथा स्थानान्तरण के बारे में जानकारी ली गयी। प्राचार्य, मेडिकल कालेज द्वारा अवगत कराया गया कि एन0आर0सी0 का पुराना भवन ध्वस्त करके नव निर्माण कराया जाना है। एन0आर0सी0 सेन्टर में पायी गयी अव्यवस्था के लिए प्रभारी डा0 अनिल पंकज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा डा0 शिवम् गुप्ता, न्यूट्रीशियन शालिनी मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला डा0 सुवोध कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुरूष डा0 जे0के0वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिहं एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पंकज मिश्रा उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)