हरदोई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थाना लोनार का किया वार्षिक निरीक्षण
हरदोई (लक्ष्मीकांत पाठक) पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थाना लोनार का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सलामी गारद द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई, सलामी के उपरांत कप्तान ने थाने में रखे अभिलेखों, कंप्यूटर, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मालखाना, शस्त्रागार, बंदीगृह, मेस, जलपान की व्यवस्था, सीज किए गए वाहनों का रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, थाने पर रखे सभी असलहो को चेक किया गया एवम् थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक ने थाने पर मौजूद सरकारी वाहनों के रखरखाव व उनकी साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए । एसपी ने प्राथमिक उपचार के लिए रखे फर्स्ट एड बॉक्स किट को चेक किया गया और थाने पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में सभी अधिकारी/कर्मचारीगण की समस्यायों को सुना गया। इस दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी हरपालपुर व प्रभारी निरीक्षक लोनार सहित थाने के समस्त अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।
What's Your Reaction?