हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, बोले निजी स्वार्थ के लिए बना है इंडिया गठबंधन
हरदोई (आरएनआई)मल्लावां कस्बे के जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित एक चुनावी जन सभा में पहुंचे उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इण्डिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इण्डिया गठबंधन निजी स्वार्थ के लिए बना है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में आतंकियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे। मिश्रिख लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में आयोजित चुनावी जन सभा में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का माहौल मोदीमय है। उन्होंने ने कहा कि विपक्ष खुद की हार देखकर मतदाताओं को भ्रमित कर नये सिरे से सेध लगानी शुरू कर दी है। यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो पिछड़ी जाति के मिलने वाले आरक्षण का एक हिस्सा मुसलमान को दे देंगे कांग्रेस की सरकार में लोग भूखे मरते थे जबकि भाजपा सरकार में 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है हरदोई और सीतापुर में सबसे अधिक शौचालय और आवास दिए गए हैं अगले 5 वर्षों में सभी छूटे हुए लाभार्थियों को भी आवास और रसोई प्रदान कर दिए जाएंगे हरदोई में गंगा एक्सप्रेस वे का बड़ा हिस्सा गुजर रहा है जिससे काफी लोगों को रोजगार मिल सकेगा गरीब को पांच लाख का मुक्त इलाज की सुविधा भाजपा सरकार में दी जा रही है उन्होंने कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उनके लिए आपके विधायक के पत्र पर मुफ्त इलाज के लिए धनराशि स्वीकृत कर रहा हूं ताकि सभी गरीबों का इलाज होकर प्राण की रक्षा हो सके।भाजपा सरकार अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को योजना का लाभ देकर मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रही है। बिना बिचौलियों के लोगों को योजना का सीधा लाभ मिल रहा है।जनता के सहयोग व भागीदारी से राष्ट्र प्रगति पथ की ओर अग्रसर है। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, सबके प्रयास व सबके सहयोग से भारत देश पूरे विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारियों से कोई गुंडा टैक्स वसूली नहीं करता है। इंस्पेक्टर राज भी खत्म हो गया है। भाजपा शासन में कोई अधिकारी व्यापारी कोअनावश्यक प्रताड़ित नहीं कर सकता है। अब भाजपा शासन में सभी महिलाएं सम्मान के साथ सुरक्षित भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर रही है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि ऐसे प्रत्याशी मैदान में है जिनको कोई जानता तक नहीं है और धरातल पर उनका कोई आधार नहीं है। यह चुनाव राष्ट्र निर्माण के लिए है। यह चुनाव दिशा तय करेगा मोदीजी के नेतृत्व में 10 वर्षों से देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ परिवारवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद के खिलाफ है। उन्होंने अपील करते हुए कहा अशोक रावत को दिल्ली पहुंचाने में सभी मतदाता घर घर जाकर मतदान वाले दिन सहयोग करें।माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस चुनावी समर में सभी लोग पारस्परिक मतभेद को त्यागकर एकजुट होकर मोदी जी हाथों को मजबूत करने के वास्ते कमल का फूल की बटन दबाकर भाजपा को जिताने के संकल्प को पूरा करे। मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी अशोक रावत ने जनता जनार्दन का अभिनन्दन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपार समर्थन देने के लिए सभी मतदाताओं से कमल फूल पर वोट मांगा और आये हुए सभी अतिथि गणों शुभचिंतकों व जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक आशीष सिंह आशू, विधायक अलकासिंह अर्कंवंशी, विधायक श्यामप्रकाश, विधायक रामपाल वर्मा,एमएलसी अशोक अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती भाजपा नेता अभयंकर शुक्ला लोकसभा संयोजक अशोक सिंह, राजनाथ सिंह जिला उपाध्यक्ष सन्दीप सिंह , रमेश वर्मा, सतेन्द्र सिंह मुन्ना, गीता देवी के अलावा लाखों की तादाद में काफी दूर दराज से आए भाजपा समर्थक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?