हरदोई जिले के एतिहासिक गांव सिमरिया के 28 बाशिंदों पर मुकदमा दर्ज, रोड नही तो वोट नही का नारा किया था बुलंद

Mar 13, 2024 - 16:50
Mar 13, 2024 - 16:51
 0  3.2k

हरदोई (आरएनआई) आजादी की जंग में  26 जनवरी 1932 को पूर्ण आजादी की मांग कर रहे सिमरिया गांव के लोगों को अंग्रेजों की बर्बरता का शिकार होना पड़ा था. यहां की मिट्टी आजादी के दीवानों के खून से सुर्ख लाल हो गयी थी. सामूहिक बलिदान की याद ताजा कराने वाले सेमरिया गांव में अंग्रेजों की गोलियों से करीब 300 लोग शहीद हुए थे.अंग्रेजों ने 24 लोगों पर मुकदमा चलाकर उन्हें निरपराध दंडित भी किया था। देश में दूसरा जलियांवाला बाग के नाम से प्रसिद्ध सिमरिया गांव एक बार फिर चर्चा में है। यहां के बाशिंदों ने सड़क की मांग करते हुए गांव में ही प्रदर्शन कर सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।साथ ही हरदोई सांसद के विरोध में भी नारेबाजी की। जिसकी जानकारी पर उपजिलाधिकारी सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव ने तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजा।टीम ने मौके पर पहुंच मामले की जांच कर गांव के 28लोगो के विरूद्ध थाना हरपालपुर में एफआईआर दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते चार दिन पूर्व 9 मार्च को हरपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में ग्रामीणों ने एकत्र होकर रोड नही तो वोट नही व शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की थी।इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक संजय कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल सत्येंद्र सिंह को सेमरिया गांव भेजकर ग्रामीणों से जांच पड़ताल कराई गई जिसमें राजस्व टीम को बतयै गया कि गांव की रास्ता में पानी भरा होने व रास्ते का निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों द्वारा नारेबाजी की गई।राजस्व टीम के साथ एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान सुरेश कुमार व गांव के अन्य व्यक्तियों से जानकारी ली तो पता चला कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव के पूरब की ओर रास्ते मे पानी का निकास न होने के कारण रास्ते का निर्माण कराने का प्रयास किया गया था।लेकिन गांव के लोगो ने उस पर अबरोध उत्पन्न कर निर्माण कार्य नही होने दिया था।इसके बाद बीती 9 मार्च को शाम लगभग 3 बजे हरीसिंह उर्फ छंगा पुत्र मशाल सिंह,हरिनाथ उर्फ फौजू पुत्र शेरसिंह,रणवीर सिंह पुत्र जैराम सिंह,रजनीश कुमार पुत्र सर्वेश कुमार,दृगपाल सिंह पुत्र रितुवरन सिंह,वीरेश सिंह पुत्र रूपराम,रामसरन पुत्र देवीदयाल,रामऔतार पुत्र रामकृष्ण,अबधेश उर्फ वकील पुत्र रामसरण, अनूप पुत्र जगदीश,ओमप्रकाश पुत्र जगन्नाथ,बलराम पुत्र राकेश,कुलवीर सिंह पुत्र ब्रजपाल सिंह,कुलधीर पुत्र ब्रजपाल,कुलदीप यादव पुत्र चरन सिंह,सुखबीर पुत्र हुनरपाल,राकेश पुत्र मुनेश्वर,अवधेश ,बाबूराम पुत्रगण मुनेश्वर,सर्वेश पुत्र शिशुपाल,अरबिंद पुत्र कुंवरपाल,रूपराम पुत्र नत्था,राजीव पुत्र ब्रजपाल,रतनेश पुत्र ओमसरन,हरिपाल सिंह पुत्र पट्टे सिंह,राजपाल पुत्र हरिपाल,उमेश यादव पुत्र राजेंद्र सिंह,राधेश्याम पुत्र शेर सिंह सहित 29 ग्रामीणों ने बिधि विरुद्ध रूप से इकट्ठा होकर रोड नही तो वोट नही का नारा लगाते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन को प्रभावित करने का प्रयास करना तथा सांसद हरदोई के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए  लोगो को वोट न डालने के लिए उकसाने के आरोप में एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक संजय तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। इधर मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम स्वयं गांव पहुंची और जेसीबी की मदद से नाली खुलवा कर पानी की समस्या का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया।घटना की जानकारी देते हुए एसडीएम सवायजपुर अरूणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि सेमरिया गांव में 50 मीटर रास्ते पर नाली न बनी होने के कारण पानी भरा था, कुछ लोगों, जिनके द्वारा रास्ता खराब होने का विरोध किया जा रहा था, के द्वारा रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण करके चबूतरा बना लिया गया था, जिसे तुड़वा कर रास्ता व नाली बनवा दी गई। नाली न बनने से ही पानी रोड पर फैल कर रोड खराब हो रही थी। घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी हरपालपुर ने बताया कि राजस्व निरीक्षक द्वारा तहरीर दी गयी है।जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले में विवेचना प्रचलित है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल सिमरिया गांव के बाशिंदों की मांग सड़क को लेकर न होकर गांव के अन्दर गली की थी। नियमानुसार गांव के अन्दर का विकास ग्राम पंचायत के अधीन आता है ऐसे में सांसद विधायक का इसमें रोल ही नहीं होता है।ऐसे में उक्त गांव के ग्रामीणो द्वारा गांव के अन्दर की समस्या को सांसद से जोड़कर वोट न देने के नारे लगाकर  राजनीति करने का प्रयास भारी पड़ गया। गौरतलब है कि उक्त प्रदर्शन करनेवाले लोगों ने ही गली में अतिक्रमण कर रखा था।ऐसे में प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाकर नाली निर्माण कराकर जल निकासी की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित करा दिया है।साथ ही विधि विरुद्ध प्रदर्शन करनेवाले लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)