हरदोई: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

Aug 20, 2024 - 14:23
Aug 20, 2024 - 18:12
 0  459
हरदोई: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

हरदोई( आरएनआई )जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले पुलिस भर्ती के लिए बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को देखा और रिकार्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा उचित स्थान पर स्क्रीन लगवाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निकाय के बाहर गन्दगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र सिंह को तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिए। न्यायालय उपसंचालक चकबंदी के बाहर बरामदे के किनारे कूड़ा देखकर उन्होंने तत्काल इसे हटवाने के निर्देश दिए। भूलेख कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने सम्बंधित को निर्देश दिए कि कार्यालय के अंदर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये तथा दस्तावेजों को आलमारियों में व्यवस्थित ढंग से रखा जाये, उन्होंने सभी को 10 दिन के अंदर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। भूलेख व प्रोबशन कार्यालय के बाहर सफाई होने के उपरांत कूड़ा न हटने पर उन्होंने सम्बंधित को फटकार लगाते हुए सफाई के उपरांत कूड़ा उठान तत्काल सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया किया तथा निर्देश दिए कि हॉल में आवश्यक मरम्मत के लिए लोकनिर्माण विभाग की जाँच के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाये व हॉल में अग्निशमक की व्यवस्था की कराने के साथ दीमकरोधी दवा का छिड़काव करायें। अभिलेखागार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नकल के लिए प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि नकल के लिए प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये तथा कक्ष में रखी आलमारी को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए एवं नाजिर को लटकते तारों को व्यवस्थित निर्देश दिए, भूमि अध्याप्ति कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने कार्यालय में सफाई व्यवस्था बेहतर करने तथा दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से रखे के निर्देश देने के साथ ही कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कार्यालय का उपस्थिति रजिस्टर कब्जे में ले लिया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। परिसर में लगे वाटर कूलर को रखने के लिए प्लेटफॉर्म व छतरी बनवाने के निर्देश उन्होंने नाजिर को दिए। नाजिर कार्यालय के बाहर पड़े फर्नीचर की आवश्यकतानुसार मरम्मत या नीलामी कराने के निर्देश उन्होंने नाजिर को दिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मेजें आवश्यकता को देखते हुए अन्य कार्यालयों को दी जाएं। नाजिर कार्यालय को व्यवस्थित करने व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश उन्होंने नाजिर को दिए। संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। संग्रह कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने खिड़की की टूटी हुई जाली को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। संयुक्त कार्यालय के बरामदे के बाहर पान-पुड़िया से गंदगी पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई तथा गार्ड को सख्त हिदायत जताई। उक्त स्थान पर उन्होंने चेतावनी पट्टिका लगवाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र सिंह व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)