हरदोई : जिला जज ने की फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक
हरदोई (आरएनआई) जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राजकुमार सिंह के द्वारा 09 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत समझौता योग्य वादों का निस्तारण कराए जाने हेतु अपने विश्राम कक्ष में फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि 09 मार्च 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 एन, आई, एक्ट, मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, विद्दुत एवं जल बिल(अशमनीय वादों को छोड़कर)सिविल वाद, राजस्व वाद, वैंक ऋण वसूली वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, टैक्स सम्बन्धी मामले, चेक बाउंस से सम्बंधित समस्त समझौता योग्य मामलों का निस्तारण किया जायेगा। जिला जज द्वारा फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन हो सके। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रीती श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार यादव, अच्छे लाल सरोज, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/अपर जिला जज हेमेन्द्र कुमार सिंह व अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे तथा फाइनेंस कंपनी के अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?