हरदोई की जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस व भाजपा पर जमकर बरसी
हरदोई (आरएनआई) जिले के माधौगज कस्बे के नरपति सिंह इण्टर कालेज के खेल मैदान पर आयोजित चुनावी सभा में उतरी बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस,भाजपा,व सपा पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि गलत नीतियों के चलते कांग्रेस अधिकांश राज्यों से बाहर हो गई है। भाजपा के फ्री राशन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहरबानी नही है यह जनता के टैक्स का दिया हुआ धन है। सभा को सम्बोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने बलबूते पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने टिकट बंटवारे में सभी वर्गों को बराबर भागीदारी दी है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को गलत नीतियों के कारण बाहर होना पड़ा है। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने ने कहा कि भाजपा के अच्छे दिन दिखाने के वादे हवा हवाई साबित हुए। किए गए विकास के दावे जमीन पर चौथाई हिस्सा नजर नही आ रहा है। पूंजीपतियों को धनवान बनाने पर लगे है।चुनावी बांड पर कहा कि बसपा को छोड़कर दूसरी पार्टियों ने पूंजीपतियों से पैसा लिया है। बसपा प्रत्याशी ने सपा पर पदौन्नति में आरक्षण को समाप्त करने का आरोप लगाया। चुनावी सभा में ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए कहा कि देश में अपरकास्ट की हालत अच्छी नहीं है। ब्राह्मण समाज का सरकार में शोषण हुआ है,छोटे,मध्यम व्यापारी वर्ग परेशान है महंगाई बढ़ी है देश की सीमाएं सुरक्षित नही है। कांग्रेस,भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है। सरकार साम दाम दंड भेद के साथ पूरी कोशिश कर रही है।मंच से बसपा सुप्रीमो ने मिश्रिख लोकसभा के बसपा प्रत्याशी बीआर अहिरवार, हरदोई प्रत्याशी बीआर अम्बेडकर व उन्नाव के प्रत्याशी अशोक पांडे को जिताने की अपील की। राजवर्धन सिंह राजू अशोक पांडे विधानसभा प्रभारी मुकेश वर्मा बीआर अहिरवार पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान, आदि लोग मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?