हरदोई का जेंडर रेशियो बढ़कर 910 हो गया है :- जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के उपरांत चुनाव आयोग के विभिन्न मानदंडों पर जनपद में व्यापक सुधार हुआ है और जनपद का जेंडर रेशियो बढ़कर 910 हो गया है। मतदाता सूची से 57240 डुप्लीकेट व मृतक मतदाताओं के नाम हटाये गए हैं तथा 156132 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं एवं 24047 मामलों में फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता सूची में संशोधन किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य मे उनकी टीम का समन्वित योगदान रहा। डाक विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि इपिक वितरण का कार्य जल्द कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील स्तर के चुनाव से जुड़े अधिकारियों को डाक विभाग से निरंतर संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं। सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिलाधिकारी व उनकी प्रशासनिक टीम के कठिन परिश्रम व निष्पक्षता के साथ चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?