हरदोई (आरएनआई)सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में पंजीकृत ऐसे स्कूली एवं निजी बसें जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है, उनके स्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी कर वाहनों की फिटनेस एवं परमिट नवीनकरण कराने तथा फिटनेस न कराने पर अग्रेतर कार्यवाही करने के संबंध में दिया गया था।
उन्होने बताया कि नोटिस के उपरान्त वाहन का फिटनेस एवं परमिट नवीनीकरण न कराने वाले 146 स्कूली वाहन तथा 169 निजी बसों का पंजीयन छः माह के लिए निलबंलित कर दिया गया है और इस अवधि में यदि वाहन स्वामी ने वाहन के पक्ष में कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत नही किया या वाहन चलता हुआ पाया गया तो वाहन स्वामी के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी और वाहन का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी, इसलिए यदि वाहन स्वामी वाहन संचालन करना चाहता है तो कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वाहन की फिटनेस एवं परमिट नवीनीकरण कराने हेतु अनुरोध कर सकते है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2