हर साल की तरह श्री विश्वकर्मा जयंती पर पूजन हवन का आयोजन

Sep 17, 2023 - 20:09
Sep 17, 2023 - 20:10
 0  243
हर साल की तरह श्री विश्वकर्मा जयंती पर पूजन हवन का आयोजन

पुवायां-शाहजहांपुर। (आरएनआई) स्थानीय बिजली घर पर हर साल की तरह श्री विश्वकर्मा जयंती पर पूजन हवन का आयोजन किया गया पंडित वासुदेव शास्त्री के द्वारा विधि विधान से पूजन हवन संपन्न कराया गया हवन पूजन के बाद बिजली घर की मशीनों डीसीबी ट्रांसफार्मर एवं 11 केवीए बिजली फीडरों की पूजा अर्चना की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा में विद्युत वितरण खंड प्रथम पुवायां के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे पूजन हवन अवर अभियंता संजीव शर्मा यजमान के द्वारा संपन्न कराया गया आज के कार्यक्रम के दौरान जूनियर इंजीनियर संजीव शर्मा हरिराम राजेश शर्मा श्याम बाबू स्वास्थ्य महेंद्र सिंह गौरव अवस्थी सुधीर अवस्थी अफरोज सलमान एवं शोभित अनिल यादव लाल बहादुर यादव आदि मौजूद रहे शाम तक भंडारा का आयोजन किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0