हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का बीआरसी कछौना में हुआ आयोजन
हरदोई (आरएनआई) ब्लॉक संसाधन केंद्र कछौना में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का सफल आयोजन किया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राम श्री जी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य आयुवर्ग 18 से 6 वर्ष के बच्चों को गतिविधियों के आधार पर आवश्यक दक्षताओं को विकास करना है। यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग व बाल विभाग सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त क्रियान्वयन करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 निपुण भारत मिशन स्कूल के निदेशक व बाल वाटिका समुदाय एवं अभिभावकों की भूमिका आदि बिंदुओं पर बेहतरीन प्रस्तुतीकरण किया गया। ब्लाक प्रमुख रामश्री ने संबोधित करते हुए कहा नौनिहालों का बचपन बहुत महत्वपूर्ण होता है। इनके भविष्य की नीव का मजबूत आधार बचपन है। विभागीय अधिकारी पूरे मनोयोग से इस वाटिका को मजबूत करें। जिससे हमारा राष्ट्र मजबूत बने। इसमें हमारी प्राथमिकता बच्चे और उनका भविष्य ही रहना है। ब्लॉक कछौना में उत्कृष्ट दस प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को दो-दो आंगनवाड़ी कार्यकत्री, नोडल शिक्षकों व नोडल शिक्षक संकुल को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की। खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने नौनिहालों के सर्वांगीण विकास व शिक्षकों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला। हमारी बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा कुमार ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपडेट करना होगा, उन्हें पोषण के साथ प्री नर्सरी के माध्यम से नौनिहालों के विकास में कार्य करना है। इस कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचंद कनौजिया, एआरपी राजेश कुमार, लाल बहादुर सिंह सहित शिक्षक गणों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया।
What's Your Reaction?