हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग सीएम से की।

Aug 7, 2023 - 21:13
Aug 7, 2023 - 22:19
 0  297

अयोध्या । (आरएनआई) रुदौली तहसील के ग्राम मेंहनौरा मे विकास कार्यो के भ्रष्टाचार की जांच के दौरान शिकायत कर्ता व उसके भाई पर हुये जान लेवा  हमले मे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पीड़ित ने रविवार को मुख्यमंत्री जनता दर्शन मे की है ।  मामला ग्रामसभा मीसा के पूर्व प्रधान राम मिलन यादव द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारियों विजय गौतम व अंकुर यादव के द्वारा  ट्री - गार्ड , गबन ह्यूम पाईप  व अन्य विकास कार्यों में घोटाला किया गया जिसकी जांच के बाद लाखों  रुपये का घोटाला सामने आया था । डीएम अयोध्या नितीश कुमार ने गबन की अंतरिम जांच हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह व अधिशासी सिंचाई अभियंता को नियुक्त किया गया । जांच टीम दिनांक 25 जुलाई 2023 को आई थी जिसमे शिकायत कर्ता अधिवक्ता राम प्रसाद व उनके भाई राम तेज को जांच स्थल पर बुलाया गया । पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जांचस्थल पर पूर्व प्रधान अपने साथियों सहित धारदार हथियारों के साथ  प्रार्थी व  शिकायतकर्ता को मारने की फिराक में मौजूद था । शिकायतकर्ता इन बातों से अनभिज जब जांचस्थल पर पहुंचा तो उसपर सात  हमलावरों ने फर्सा , बांका , लाठी , राड व वेलचा आदि प्राणघातक हथियारों से निहत्थे प्रार्थी पर जांच टीम की मौजूदगी मे अचानक हमला कर दिया । हमले मे प्रार्थी के सिर पर कई जगह गहरी चोट आई व टाके लगे , दाएं कंधे पर गहरी चोट आई तथा दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली कटकर गिर गई । पीड़ित की शिकायत पर सात लोगो के खिलाफ रुदौली कोतवाली मे धारा 147,148,323,326, 307 व 352 के तहत राम मिलन , राम सिंगार ,शनि , अमरेश , आलोक , अमरेश व सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमे अमरेश , राम सिंगार व अमरेश तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बाकी मुख्य आरोपी सहित चार लोग अभी फरार चल रहे है ।घटना के बाद जांच अधिकारी आर बी सिंह व अन्य बिना पुलिस को सूचना दिए मौके से भाग निकले थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Kumar Mukesh Senior Journalist, Writer, Anchor