हम सौभाग्य शाली हे कि हमारा जन्म भारत की पुण्य भूमि पर हुआ: नितिन अग्रवाल
एकल अभियान के दस दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का हुआ शुभारंभ
गुना (आरएनआई) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नितिन अग्रवाल ने शनिवार को टेकरी मंदिर हाल में एकल के आचार्य अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्य शाली हे कि हमारा जन्म भारत की पुण्य ओर पवित्र भूमि पर हुआ। इस पावन ओर पुण्य भूमि पर भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्ण, भगवान बुद्ध, महावीर सहित अन्य पुण्यात्माओं का अवतरण हुआ हे। जबकि इनका अन्य कोई ओर देश में जन्म नहीं हुआ। इसलिए भारत की भूमि पूजनीय हे। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज एकल अभियान के द्वारा समाज को स्वावलंबी बनाने का काम कर रहा हे। ओर आप सभी एकल से जुड़कर एकल के आचार्य बनने जा रहे हे। ओर राष्ट्र निर्माण में सहभागिता की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दस दिनों में आप अहम से आहम की यात्रा में जीवन जीने की कला सीखने के लिए इस वर्ग में आए हे। इस आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में हम जो सीखकर जाए जो ज्ञान हमको प्राप्त हो उस ज्ञान को गांव गांव जाकर समाज को जाग्रत करने का काम करे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ग में हम शिक्षक बनने नहीं आए बल्कि आप सभी आचार्य बनने आए हे आचार्य यानी हम अपने आचरण से समाज के बच्चों को पंचमुखी शिक्षा से उनके व्यक्तित विकास करते हुए राष्ट्र उपयोगी बनाना हे।
एकल वन यात्रा प्रभारी विकास जैन ने बताया कि एकल अभियान मध्यभारत संभाग अंचल गुना का 10 दिवसीय दूसरा आवासीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री नितिन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ वर्ग का विधिवत आरंभ किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में एकल अध्यक्ष मदन सोनी, सचिव घनश्याम रघुवंशी, वन यात्रा प्रभारी विकास जैन नखराली, महिला समिति अध्यक्ष अनसुईया रघुवंशी एवं महिला भाग समिति अध्यक्ष आशा रघुवंशी,एकल अंचल अभियान प्रमुख नारायण सिंह मीना मंचासीन रहे।
एकल आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग में जिला गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले के संच मुंगावली, अशोक नगर, बदरवास, ऊमरी, मारकी महू, बमौरी, फतेहगढ़, आरोन सहित अन्य संचों के नवीन आचार्यों ने हिस्सा लिया। यह वर्ग 20 दिसम्बर से आरंभ होकर 30 दिसम्बर को वर्ग का समापन किया जाएगा। इस वर्ग में सभी आचार्य गण प्रशिक्षण लेकर अपने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में चल रहे एकल विद्यालय के बच्चों एवं ग्रामवासियों को पंचमुखी शिक्षा एवं ग्राम विकास के हेतु समाज को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर अंचल प्रशिक्षण प्रमुख पप्पू सिंह नायक, अंचल शारीरिक प्रमुख विजय सिंह, अंचल कार्यालय प्रमुख विजय सिंह संच प्रमुख गजराम,रामराज,मिटठन सिंह, कल्याण सिंह, रामबाबू खेरुआ, राकेश, पप्पू सिंह, सुल्तान सिंह समस्त आचार्य गण इस 10 दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग में रहकर वर्ग को सफल बनाए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?