हम सभी को दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिएः-मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई (आरएनआई)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज गाँधी भवन सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर डीसीएम श्रीराम के सौजन्य से प्रारम्भ की गयी खुशहाली स्वच्छता परियोजना के कार्यक्रम का उदघाटन किया। डीसीएम श्रीराम के यूनिट हेड प्रदीप त्यागी व अन्य अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर दिया गया। इसमें हरदोई नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 5, 7, 21 व 22 को लिया गया। नुक्कड़ नाटक व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। गाँधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में नेचुरल लीडर्स जिन्होंने लोगों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया, को सम्मानित किया गया। स्वच्छता में विशेष योगदान देने वाले स्वच्छाग्रहियों को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने सभी को गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती की बधाई देते हुए कहा कि सभी को दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सफाई एक दिन का काम नहीं है। इसके लिए जन सहयोग से अनवरत सफाई आवश्यक है। सभी को मिलकर सफाई के लिए प्रयास करना चाहिए। कूड़ा संग्रह केन्द्र पर कूड़ा समय से पंहुचायें। कूड़ा इधर उधर न फेकें। गाँधी जयंती के अवसर पर सफाई का संकल्प लें। यूनिट हेड प्रदीप त्यागी ने कहा कि जिलाधिकारी का स्वच्छता के प्रति नज़रिया अनुकरणीय है। ठोस कचरा प्रबंधन से पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन जुड़े हैं। आर्थिक विकास को भी कचरा प्रबंधन से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कचरा प्रबंधन के सात चरणों के बारे में बताया। चिन्हित चारों वार्डों में स्रोत पर ही लगभग 85 प्रतिशत कचरे का पृथक्करण शुरू हो गया है। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई विनोद सोलंकी व डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?