हथियार तस्करों के खिलाफ मथुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय शस्त्र तस्कर गिरोह के दो शातिर सदस्य दबोचे, नौ पिस्टल, मैग्जीन, तमंचा, कारतूस वह मोटरसाइकिल की गई बरामद

Apr 27, 2025 - 19:45
Apr 27, 2025 - 19:49
 0  108
हथियार तस्करों के खिलाफ मथुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय शस्त्र तस्कर गिरोह के दो शातिर सदस्य दबोचे, नौ पिस्टल, मैग्जीन, तमंचा, कारतूस वह मोटरसाइकिल की गई बरामद

मथुरा (आरएनआई) थाना हाईवे पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शस्त्र तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को अवैध शस्त्रों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना हाईवे पुलिस टीम ने थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत  करीब दो बजे भरतपुर रोड से ग्राम अडूकी के लिए जाना वाला मोड पर अंजली रिसोर्ट के पास के पास से हथियार तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित पुत्र शिवपाल निवासी राजा मांट थाना मांट जनपद मथुरा व ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी जलालपुर जट्टारी थाना टप्पल अलीगढ़ के रूप में हुई है। दोनों ही अभियुक्तों का आपराधिक रिकार्ड रहा है। इनके कब्जे से नौ अदद पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन मय आठ जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर थाना हाइवे पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त रोहित के विरूद्ध मथुरा जनपद के थाना बल्देव, थाना राया, थाना जमुनापार, थाना महावन, थाना शहर कोतवाली, थाना हाईवे पर पूर्व में  अभियोग पंजीकृत हुए हैं।  वर्ष 216 में थाना बलदेव पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की गई थी। रोहित को पूर्व वर्ष 2017 में धारा 302 आईपीसी में थाना जवाहर नगर जनपद कोटा राजस्थान से जेल भेजा गया है। वहीं अभियुक्त ओम प्रकाश के विरूद्ध थाना चंडौस जनपद अलीगढ़, थाना इरादत नगर जनपद आगरा, थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, थाना क्वार्सी जपनद अलीगढ़, थाना टप्पल जनपद अलीगढ़, थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर में पूर्व में अभियोग पंजीकृत हुए हैं। वर्ष 2023 में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ से की गई थी। कार्यवाही करने वाली टीम में आनंद कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे, ललित चौधरी चौकी प्रभारी तारसी, रोहन कुचालिया चौकी प्रभारी राधापुरम स्टैट, एसआई सावेज चौधरी थाना हाईवे आदि थे।

मांट पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
थाना मांट पुलिस ने दो शस्त्र तस्करों को राधारानी अंडरपास के पास सर्विस रोड एक्सप्रेस वे से रविवार को करीब एक बजे गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजीत पुत्र सुन्दर सिहं निवासी लौहागढ थाना मांट व रिषभ चौधरी पुत्र मदन लाल निवासी बालाजी पुरम थाना हाईवे जनपद के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक रायफल देशी .315 बोर, दो पोनिया .315 बोर, एक तमंचा .32 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक रिवाल्वर 7.65 बोर, कुल 11 जिन्दा कारतूस, कुल 11 खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों के विरूद्ध आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह थाना मांट, एसआई लोकेन्द्र थाना मांट, एसआई शरद कुमार त्यागी थाना मांट आदि पुलिसकर्मी थे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0