सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु किया गया जागरूक
![सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु किया गया जागरूक](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677e64667846d.jpg)
हरदोई ( आरएनआई)सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया है कि आज सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय, हरदोई मे आई हुई जनता को सुशील कुमार, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), हरदोई द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई सड़क दुर्घटनाओ को रोकने हेतु क्या उपाय किया जाय। हेलमेट सीटबेल्ट न लगाने से क्या-क्या नुकसान है उसकी जानकारी प्रदान की गई एवं पम्पलेट, लीफलेट एवं बुकलेट बॉटे गये। जनपद के विभिन्न स्थानो पर यात्री कर अधिकारी विवेक सिंह द्वारा आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा पम्पलेट, लीफलेट एवं बुकलेट बॉटे गये। उक्त कार्यक्रम में विवेक सिंह, यात्री कर अधिकारी, प्रमोद कुमार यादव, यातायात निरीक्षक, कार्यालय स्टॉफ एवं प्रवर्तन कर्मचारी उपस्थित रहें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)