सड़क पार कर रही वृद्धा को ट्रक ने रौंदाःमौत

Oct 25, 2023 - 21:02
 0  270

सिकन्द्राराऊ-25 अक्टूबर। कोतवाली के निकट सड़क पार कर रही एक 70 वर्षीय वृद्धा को ट्रक ने रौंद दिया। जिसके परिणाम स्वरूप वृद्धा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली के पास आज शाम को एक  70 वर्षीय बुन्दो पत्नी इस्लाम निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिम जीटी रोड पर सड़क पार कर रही थी । इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्धा को टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप वृद्धा की मौके पर मौत हो गई। वृद्धा की मौत की सूचना पाकर मौके पर मृतका के परिजन भी पहुंच गए। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वृद्धा की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल ळें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow